AMU के हाॅस्टल में मिला तमंचा और कारतूस ,नाम बदलकर दूसरे के कमरे में रहा था अररिया का छात्र
एएमयू प्रशासन (AMU Administration) ने चेकिंग के दौरान आरएम हॉल के कमरे से इसे बरामद किया है. प्रॉक्टोरियल टीम ने मंगलवार की रात को अचानक छापामार कार्रवाई की थी. छात्र अब्दुल हक पहले ही भाग गया. कमरे की तलाशी में छात्र के बैग से तमंचा, कारतूस आदि मिला.
अलीगढ़. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) के हॉस्टल में अवैध हथियार बरामद हुआ है. एएमयू प्रशासन (AMU Administration) ने चेकिंग के दौरान आरएम हॉल के कमरे से इसे बरामद किया है. विश्वविद्यालय के आरएम हॉल के प्रोवोस्ट की को सूचना पर यह चेकिंग की गयी थी. छात्र हथियार के साथ अवैध रूप से रह रहा था. छात्र चकमा देकर फरार होने में सफल रहा. नाम बदलकर रह रहे अररिया जिले के इस छात्र के खिलाफ पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है.
थाना सिविल लाइन में केस दर्जअब्दुल नाम के छात्र के नाम एलॉट कमरा में बीए में पढ़ने वाले बिहार के अररिया के मूल निवासी अब्दुल हक रह रहा था. एएमयू की प्रॉक्टोरियल टीम को अवैध तरीके से रहने की सूचना मिली. प्रॉक्टोरियल टीम ने मंगलवार की राम को अचानक छापामार कार्रवाई की थी. छात्र अब्दुल हक पहले ही भाग गया. कमरे की तलाशी में छात्र के बैग से तमंचा, कारतूस आदि मिला. क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन शिव प्रताप सिंह ने बताया कि प्रोवोस्ट की तहरीर पर अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन में अभियोग पंजीकृत करते हुए कार्रवाई की जा रही है.
AMU प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम ने बताया कि आरएम हॉस्टल में कुछ लोग अवैध तरीके से रह रहे है. देर रात हॉस्टल के प्रवोस्ट ने प्रॉक्टर की टीम को बुला कर सी ब्लॉक के कमरों में रेड किया. उस समय वहां कोई नहीं मिला,लेकिन सर्च के दौरान आपत्तिजनक सामान मिला है. जिसमें देसी कट्टा और कारतूस शामिल है.कुछ पेपर, आइडेंटिटी कार्ड, दो मोबाइल फोन मिले है. जिसे जब्त करने के बाद पुलिस को सौंप दिया गया.प्रॉक्टर की तरफ से एक तहरीर भी रिपोर्ट दर्ज करने के लिए थाने में दी गई .प्रॉक्टर ने कहा कि कुछ छात्र गलत तरीक़े से होस्टल में रह रहे है. वही कट्टा और कारतूस मिलना भी गलत है. घटना में एफआईआर दर्ज हो गई है. अवैध तरीके से रहने वाले छात्रों को शो कॉज नोटिस दिया जा रहा है.