अलीगढ़: AMU के असद ने सेल्फ स्टडी कर UPSC में हासिल किया 86वीं रैंक, जानें सफलता की कहानी
AMU से इंटर और प्रयागराज से बीटेक करने वाले असद जुबेरी तीसरे प्रयास में सफलता के शिखर पर पहुंचे है. असद जुबैरी ने बताया कि 2019 में यूपीएससी के लिए पढ़ाई स्टार्ट की थी. पहला अटेम्प 2020 में दिया था.
अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी के 6 छात्रों का चयन यूपीएससी में होने से खुशी का माहौल है. यहां स्टडी करने वाले असद जुबैरी को यूपीएससी में 86 वी रैंक मिली है. वहीं बाकी लोग भी आईपीएस और एलाइड सर्विस में लगेंगे. एएमयू की रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी 2009 में चालू की गई थी. यह कोचिंग माइनॉरिटी, महिलाओं, एसटी-एससी के लिए हैं. यहां कोई फीस नहीं है. सिर्फ यहां खाने का चार्ज लिया जाता है. जो करीब 15 सौ रुपये है. वहीं पढ़ने के लिए पूरी फैसिलिटी फ्री दी जाती है. रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी के निदेशक प्रो सगीर अहमद ने बताया कि हमें बहुत प्रसन्नता हो रही है कि एसएससी-सीजीएल के रिजल्ट में भी यहां के 11 छात्रों का चयन हुआ है. वहीं जुडिशरी की सर्विस में भी हर साल 25 से 30 छात्रों का चयन होता है.
यूपीएससी में 86वीं रैंक हासिल किया असद
AMU से इंटर और प्रयागराज से बीटेक करने वाले असद जुबेरी तीसरे प्रयास में सफलता के शिखर पर पहुंचे है. असद जुबैरी ने बताया कि 2019 में यूपीएससी के लिए पढ़ाई स्टार्ट की थी. पहला अटेम्प 2020 में दिया था. जिसमें प्रीलिम्स क्वालीफाई नहीं कर पाया था. दूसरा अटेम्प 2021 में दिया. इंटरव्यू तक पहुंचा था. लेकिन फाइनल 8 मार्क्स से मिस कर दिया था. वही असद ने बताया कि मैंने अपनी गलतियों को पहचानते हुए उस पर काम किया और मुझे बताते हुए बड़ा हर्ष हो रहा है कि यूपीएससी में 86वीं रैंक प्राप्त की है.
Also Read: UP के इमरान ने इंस्टा पर बना राहुल, फिर हिंदू नाबालिग को प्रेम जाल में फंसाया, होटल लेकर पहुंचा तो हुआ खुलासा
असद ने सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया
असद के फादर कौशर जुबेरी एएमयू में सेक्शन ऑफिसर के पद पर से रिटायर हुए. वहीं मां फसीहा अंजुम हाउसवाइफ है. असद ने बताया कि मेरी सफलता में मेरे माता-पिता और बड़े भाई और दोस्तों का बड़ा हाथ है. असद ने बताया कि सेल्फ स्टडी से पढ़ाई की. वहीं, अलीगढ़ की रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी में इनरोल लिया था. वहीं एंथ्रोपॉलजी सब्जेक्ट के लिए करणदीप सर से कोचिंग ली थी. जिससे काफी फायदा हुआ. वहीं, प्रैक्टिस के लिए कोचिंग के टेस्ट सीरीज दिये. जिससे काफी फायदा हुआ. पढ़ने के लिए असद ने सिर्फ सेल्फ- स्टडी का सहारा लिया. असद ने कहा कि मुझे जो भी सर्विस मिलेगी. मैं पूरी इमानदारी से और पूरी पोटेंशियल से काम करूंगा. जो भी सरकार मुझे काम दें, उस पर मै खरा उतरना चाहूंगा.
रिपोर्ट- आलोक सिंह अलीगढ़