14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़: एएमयू कैंपस में आवारा कुत्तों के हमले से बुजुर्ग डॉक्टर की मौत, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

अलीगढ़: मृतक की पहचान 65 वर्षीय डॉ. सफदर अली के रूप में हुई है. वह थाना सिविल लाइन क्षेत्र के निवासी थे. आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे गए तो खुलासा हुआ कि सफदर अली सुबह एएमयू कैंपस में टहल रहे थे. तभी कुत्तों के एक समूह ने उन पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई.

Aligarh: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में आवारा कुत्तों के हमलों ने एक बुजुर्ग की जान ले ली. जनपद पुलिस को रविवार सुबह सूचना मिली कि यूनिवर्सिटी कैंपस में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की, वहीं डॉग स्क्वायड के जरिए भी पड़ताल की गई, जिसके बाद घटना का खुलासा हुआ.

मृतक की पहचान 65 वर्षीय डॉ. सफदर अली के रूप में हुई है. वह थाना सिविल लाइन क्षेत्र के निवासी थे. आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे गए तो खुलासा हुआ कि डॉ. सफदर सुबह करीब 6:30 बजे एएमयू कैंपस में टहल रहे थे. तभी कुत्तों के एक समूह ने उन पर हमला कर दिया. सफदर अली खुद को कुत्तों से नहीं बचा पाए और नीचे गिर गए. इसके बाद करीब बारह कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया. कुत्ते ​लगातार सफदर अली को नोचते रहे, जिससे उनकी मौत हो गई.

Also Read: अतीक अहमद और अशरफ की हत्या करने वाले कातिलों का सच आया सामने, जानें किससे है कनेक्शन, वारदात के पीछे की वजह

सीसीटीवी फुटेज में कुत्तों के हमले को देखा जा सकता है. इसमें साफ नजर आ रहा है कि किस तरीके से डॉ. सफदर अली के पास एक कुत्ता भौंकता हुआ आया. इसके बाद अन्य कुत्तों ने भौंकना शुरू कर डॉ. सफदर पर हमला किया, जिससे वह गिर गए. कुत्ते डॉ. सफदर के शरीर को दांतों से नोचने लगे. हमले में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

कुत्तों के काटने से वे तड़पते रहे और कुछ देर बाद ही उन्होंने दम तोड़ दिया. वहीं उनके शव को देखकर विश्वविद्यालय कैंपस में सनसनी फैल गई. पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज में घटना का खुलासा हुआ.

एसपी सिटी कुलदीप कुमावत ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही वजह सामने आएगी. फिलहाल ये कुत्तों के हमले से मौत का मामला लग रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें