25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में आग उगलते गोफ में गिरा बुजुर्ग, बुरी तरह झुलसा

अग्नि प्रभावित क्षेत्र में रह रहे लोगों के पास सर्वे कार्ड भी है. उसके बाद जनता श्रमिक संघ नेता मनोज गोप ने राजापुर परियोजना पदाधिकारी डी सिंह से फोन पर वार्ता की. परियोजना पदाधिकारी ने पुनर्वास में तेजी लाने की बात कही.

Dhanbad News: अग्नि-प्रभावित बस्ताकोला सात नंबर निवासी विनोद मंडल (50) सोमवार को शौच जाने के क्रम में अचानक गोफ (Goff) में गिर गया. उसमें उसका बायां पांव बुरी तरह झुलस गया. शोर मचाने पर स्थानीय लोग उसे गोफ से निकालकर बस्ती में लाया. सूचना पाकर जनता श्रमिक संघ नेता मनोज गोप, राजद नेता नवल किशोर पासवान, शंकर पासवान, उमेश पासवान सहित क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों ने इलाज के लिए धनबाद स्थित एक निजी नर्सिंग होम लेकर गये.

स्थानीय लोगों का ने कहा

स्थानीय लोगों का कहना था कि राजापुर परियोजना के बंद विभागीय पैच से सटी सात नंबर बस्ती के 25 से 30 परिवार खतरनाक अग्नि-प्रभावित क्षेत्र में रहने को मजबूर हैं. प्रबंधन द्वारा आज तक लोगों का पुनर्वासित नहीं किया गया. अग्नि प्रभावित क्षेत्र में रह रहे लोगों के पास सर्वे कार्ड भी है. उसके बाद जनता श्रमिक संघ नेता मनोज गोप ने राजापुर परियोजना पदाधिकारी डी सिंह से फोन पर वार्ता की. परियोजना पदाधिकारी ने पुनर्वास में तेजी लाने की बात कही.

झुलसते रहे हैं लोग, प्रबंधन ने घटना से नहीं ली सबक

बस्ताकोला सात नंबर बस्ती में राजापुर परियोजना क्षेत्र की भूमिगत आग की लपटें जगह-जगह पर नजर आती है. कई घरों के समीप आग अपना रौद्र रूप दिखा रही है. उसमें गिरकर अब तक कई लोग झुलस कर घायल हो चुके हैं. उनमें सोनू कुमार, आरती कुमारी, प्रभु भुइयां, गंभीर रूप से घायल शामिल हैं.

ये रह रहे हैं अत्यंत खतरनाक स्थान

परियोजना से सटे सात नंबर बस्ती के कुछ घरों में लोग अत्यंत खतरनाक स्थिति में रहने को मजबूर हैं. उनके घर के करीब कुछ मीटर पर आग धधक रही है. उनमें किशनदेव भूमिया, चकलिया देवी, मुन्नी देवी, रामवती देवी, चिंता देवी, क्रांति देवी, जीरा देवी, जितेन भुइयां आदि शामिल हैं.

Also Read: धनबाद के कुसुंडा क्षेत्र में तेज आवाज के साथ बना गोफ, हो रहा गैस रिसाव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें