16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आनंद महिंद्रा ने जापानी फुटबॉल टीम के मैनेजर के लिए किया दिल को छू लेने वाला ट्वीट, आप भी देखें…

फीफा वर्ल्ड कप के प्री क्वार्टर फाइनल में जापान को क्रोएशिया से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद भी जापान ने सभी प्रशंसकों का दिल जीत लिया. जापान के मैनेजर ने सिर छुकाकर सभी का अभिवादन किया. इस तस्वीर को भारतीय उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया है.

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में राउंड 16 के मुकाबले हो रहे हैं. राउंड 16 के मैच में क्रोएशिया से पेनाल्टी कॉर्नर के आधार पर जापान हारकर बाहर हो गया. लेकिन जापान के प्रशंसकों और कोच ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया. जापान के हर मैच के बाद उनके प्रशंसक पूरे स्टेडियम को साफ करने के बाद ही जाते थे. सोमवार के मुकाबले में ही ऐसा एक नजारा देखने को मिला. जब मैच के बाद जापान के प्रशंसक ने सारा कचरा उठाया. आनंद महिंद्रा ने इसकी जमकर प्रशंसा की है.

आनंद महिंद्रा ने किया ट्वीट

दुनिया भर में हो रही घटनाओं पर उद्योगपति आनंद महिंद्रा अक्सर सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा करते हैं. अपने नवीनतम पोस्ट में महिंद्रा समूह के अध्यक्ष ने जापान के फुटबॉल टीम मैनेजर हाजीम मोरियासू की एक मार्मिक तस्वीर साझा की, जिसमें वह फीफा में पेनल्टी शूट-आउट में अपनी टीम को क्रोएशिया से 3-1 से हारने के बाद भी आभार व्यक्त करते हुए प्रशंसकों के सामने झुकते हुए दिखायी दे रहे हैं.

Also Read: FIFA World Cup: स्विट्जरलैंड से भिड़ेगी रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल, मोरक्को के सामने होगी स्पेन की चुनौती
20,000 से अधिक हुए लाइक्स

दिल को छू लेने वाली इस तस्वीर को साझा करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा कि इसका वर्णन करने के लिए सिर्फ दो शब्द: डिग्निटी, ग्रेस. आनंद महिंद्रा ने मंगलवार की सुबह तस्वीर साझा की और तब से इसे 20,000 से अधिक लाइक्स और कई कमेंट्स मिले हैं. एक यूजर ने लिखा, बेहद विनम्र रवैया. एक अन्य यूजर ने कहा, यह व्यक्ति, उनकी टीम, उनके देश और उनकी अखंडता और विनम्रता की संस्कृति के लिए सम्मान, सम्मान और अधिक सम्मान.


कोएशिया के गोलकीपर ने किया कमाल

मैच के बारे में बात करें तो क्रोएशिया के गोलकीपर डोमिनिक लिवाकोविच ने फुटबॉल विश्व कप के प्री-क्वार्टर फाइनल में जापान के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में शानदार खेल दिखाते हुए तीन गोल बचाये और अपनी टीम को अंतिम आठ में पहुंचा दिया. मैच टाइम में स्कोर 1-1 से बराबर रहा. इसके बाद अतिरिक्त समय में भी दोनों टीमें गोल करने में विफल रहीं. पेनल्टी शूटआउट में क्रोएशिया ने जापान को 3-1 से हरा दिया है. क्रोएशिया की ओर से निकोला व्लासिच, मार्सेलो ब्रोजोविच और मारियो पसालिच गोल करने में सफल रहे तो वहीं जापान के लिए सिर्फ ताकुता असानो ही गोल कर सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें