22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनन्या पांडे ने ढोल की थाप पर विजय देवरकोंडा संग किया धमाकेदार डांस, द पंजाबन सॉन्ग पर यूं थिरके स्टार्स

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों एक्टर्स जुग जुग जियो के गाने पर डांस करते दिख रहे हैं.

Ananya Panday and Vijay Devarakonda: बॉलीवुड एक्ट्रेस अन्नया पांडे अपनी मासूमियत और बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती है. एक्ट्रेस अपनी स्टाइल स्टेटमेंट से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है. अब अनन्या जल्द ही साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के साथ पैन-इंडिया फिल्म ‘लाइगर’ में दिखाई देने वाली है. जब से दोनों ने फिल्म की शूटिंग शुरू की है, तबसे दोनों स्टार्स एक दूसरे के साथ अक्सर धूमते-फिरते दिखाई देते हैं. अब दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में अनन्या और विजय पंजाबी गाने पर जमकर डांस कर रहे हैं.

अनन्या ने विजय संग किया डांस

दरअसल अनन्या पांडे ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक्ट्रेस विजय देवरकोंडा के साथ ढोल की थाप पर डांस करती दिख रही है. दोनों के वीडियो ने इंटरनेट पर आग लगा दी है. अनन्या और विजय को कॉफी विद करण के सेट पर वरुण धवन और कियारा आडवाणी स्टारर जुगजुग जियो के ‘द पंजाबन सॉन्ग’ पर थिरकते हुए दिख रहे हैं.

दोनों स्टार्स की दिखी क्यूट बॉन्डिंग

वीडियो में अनन्या पांडे नियोन रंग की मिनी ड्रेस में काफी ग्लैमरस लग रही है. एक्ट्रेस ने इस ड्रेस को पर्पल कलर के स्पार्कलिंग हील्स के साथ पेयर किया है. अनन्या ने अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ है, जिसमें एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही हैं. वहीं दूसरी तरफ विजय देवरकोंडा ब्लैक एंड व्हाइट सूट में बेहद डैशिंग लग रहे थे. दोनों ने जुगजुग जियो के ‘द पंजाबन सॉन्ग’ पर डांस किया. इस वीडियो को शेयर करते हुए अनन्या ने लिखा, ‘इस स्टेप से जुड़ी और इस गाने की वाइब! जैसा कि वे कहते हैं – टीम को #JugJuggJeeyo और टीम लाइगर की ओर से फिल्म के लिए हमारा ढेर सारा प्यार…#ThePunjaabbanSong.

Also Read: आमिर खान की फिल्म Laal Singh Chaddha को Boycott करने की उठी मांग, करीना कपूर खान तो नहीं है इसका कारण
इस दिन रिलीज होगी फिल्म लाइगर

फिल्म लाइगर से विजय देवरकोंडा बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. इस फिल्म में पहली बार अनन्या पांडे विजय के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखाई देंगी. लाइगर में विजय एक बॉक्सर की भूमिका में होंगे और फिल्म इस साल 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा अनन्या अर्जुन वरेन सिंह के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘खो गए हम कहां’ में सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव के साथ काम कर रही हैं. दिलचस्प बात यह है कि फिल्म अनन्या की 2022 की रिलीज गेहराइयां के बाद सिद्धांत के साथ दूसरी फिल्म है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें