Loading election data...

एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं Ananya Panday, पिता चंकी पांडे ने किया खुलासा

एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने साल 2019 में टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया के साथ फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के साथ धमाकेदार शुरुआत की थी. इसके बाद वो कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ अपनी दूसरी फिल्म पति पत्नी और वो में भी देखी गईं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2021 9:26 PM
an image

एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday )ने साल 2019 में टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया के साथ फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के साथ धमाकेदार शुरुआत की थी. इसके बाद वो कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ अपनी दूसरी फिल्म पति पत्नी और वो में भी देखी गईं. वह पिछले साल खाली पीली में ईशान खट्टर के साथ भी नजर आई थीं. अनन्या पांडे ने दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ शकुन बत्रा की अगली फिल्म और विजय देवरकोंडा की हिंदी डेब्यू फिल्म लिगर जैसे कई प्रोजेक्ट्स साइन किये हैं.

अनन्या पांडे अपनी एक्टिंग से लगातार लोगों का दिल जीतती आ रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनन्या के अपने करियर के लिए एक अलग ही प्लान था. वह आज इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेसेस में शुमार की जाती हैं. लेकिन हाल ही में अनन्या पांडे के पापा और एक्टर चंकी पांडे ने खुलासा किया कि कुछ साल पहले उनके सपने कुछ और थे. स्पॉटब्वॉय की रिपोर्ट के अनुसार“चार साल पहले, अनन्या डॉग्स की डॉक्टर, पशु चिकित्सक बनना चाहती थीं. लेकिन वो एक एक्ट्रेस बन गईं., ”

बता दें कि अनन्या पांडे और साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की यह एक एक्शन एंटरटेनर फ़िल्म है जिसमें अभिनेत्री अपने पिछले प्रोजेक्‍ट्स से बिल्कुल अलग भूमिकाओं में नज़र आएंगी. ‘लीगर’ के साथ अनन्या क्षेत्रीय सिनेमा में अपना डेब्यू करेंगी. हाल ही में करण जौहर ने फिल्‍म का पहला पोस्‍टर ट्विटर पर शेयर किया था. ये एक एक्शन फिल्म होगी. फिल्‍म में विजय के साथ अनन्‍या पांडे नजर आएंगी. LIGER दो शब्दों से मिलकर बना है LION और TIGER. फर्स्ट लुक पोस्टर में विजय देवरकोंडा के चेहरे पर गुस्सा दिख रहा है और बॉक्सर वाले गल्‍व्‍स पहने हैं.

Also Read: Surbhi Chandna के ग्लैमरस फोटोशूट पर आया फैंस का दिल, पिंक कलर के ड्रेस में बेहद स्टनिंग दिखीं एक्ट्रेस

इस पोस्‍टर को शेयर करते हुए करण जौहर ने कैप्‍शन में लिखा था,’ पेश है LIGER, बड़े परदे और दिल में बसनेवाले – विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे. पुरी जगन्नाध द्वारा निर्देशित, हम दुनिया को इस कहानी को 5 भाषाओं – हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में पेश करेंगे. इसका और इंतजार नहीं कर सकते.’ यह पोस्‍टर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं.

Exit mobile version