Gold medal: अनन्या ने नेशनल कराटा चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक, मदनपुर में जश्न का माहौल
Gold medal: अररिया प्रखंड अंतर्गत मदनपुर की रहनेवाली अनन्या ने भुवनेश्वर में आयोजित नेशनल कराटा चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर मदनपुर सहित पूरे जिले का नाम रोशन किया है.
Gold medal: अररिया प्रखंड अंतर्गत मदनपुर की रहनेवाली अनन्या ने भुवनेश्वर में आयोजित नेशनल कराटा चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर मदनपुर सहित पूरे जिले का नाम रोशन किया है. स्वर्ण पदक जीतने के बाद उनके पैतृक गांव मदनपुर में जश्न का माहौल है.
Also Read: Banka: चौदह वर्षों से प्रत्येक सोमवार को कांवर लेकर बाबाधाम पहुंचती है नीलम बम, …जानें क्यों?
चैंपियनशिप में देश के सभी राज्यों की टीम ने लिया था भाग
अनन्या के पिता डॉ परवीन कुमार झा और माता डॉ अमिता भारती ने बताया कि भुवनेश्वर में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में अनन्या को 16 वर्ष आयु वर्ग कराटा चैपिंयनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया है. चैंपियनशिप में देश के लगभग सभी राज्यों की टीम ने भाग लिया था.
Also Read: Khagaria: बाढ़ पीड़ितों के लिए रखा गया 62 हजार क्विंटल खाद्यान्न, 61 प्रकार की दवाओं की हुई व्यवस्था
कई चैंपियंस की मौजूदगी में अनन्या को दिया गया खिताब
समारोह पूर्वक आयोजित चैपिंयनशिप के फाइनल मुकाबले में अनन्या को इस महत्वपूर्ण खिताब से नवाजा गया. देश में खेल के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखनेवाले चैंपियंस की मौजूदगी में ये महत्वपूर्ण हासिल करने में वे सफल रही.
Also Read: Gold medal: राज्यपाल ने हिमांशु को गोल्ड मेडल से नवाजा, पटना यूनिवर्सिटी टॉपर होकर जिले का नाम किया रोशन
अनन्या की सफलता पर लोगों ने दी बधाई
अनन्या को इंडियन बोडो हेड सिहन राजेश अग्रवाल व टूर्नामेंट के डायरेक्टर अरविंद राणा द्वारा गोल्ड मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इधर, अनन्या के परिजनों दादी प्रभा देवी और चाचा डॉ प्रणव कुमार झा ने अनन्या को उसकी सफलता की बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी है.