VIDEO: थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के ‘देवदूत’ अतुल गेरा को झारखंड गौरव सम्मान, रक्तदान अभियान से जुड़ें

स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में अतुल्य योगदान के लिए अतुल गेरा को झारखंड गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने अतुल गेरा को सम्मानित किया गया. अतुल थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के 'देवदूत' कहे जाते हैं.

By Samir Ranjan | April 16, 2024 2:59 PM

थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के ‘देवदूत’ रांची के अतुल गेरा

रांची : प्रभात खबर के 40वें साल में प्रवेश करने के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. इसके तहत राज्य के 26 विभूतियों को झारखंड गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन व झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने इन विभूतियों को सम्मानित किया. इसी कड़ी में स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में अतुल्य योगदान के लिए अतुल गेरा को भी इस सम्मान से सम्मानित किया गया. अतुल गेरा ने लाइफ सेवर्स की स्थापना कर युवा समेत अन्य लोगों को रक्तदान शिविर से जोड़ना इनका काम है. अतुल खुद भी रक्तदान करते हैं और दूसरों को भी रक्तदान करने को लेकर प्रोत्साहित करते हैं. सरकारी ब्लड बैंक से जुड़कर थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्त एकत्र करने का कार्य भी कर रहे हैं, ताकि बच्चों को खून के लिए भटकना न पड़े. इस मौके पर अतुल गेरा ने कहा कि यह सम्मान सामाजिक सरोकार का सम्मान है. कहा कि जरूरतमंदों की सहायता करने वाले लोगों को प्रभात खबर हमेशा साथ दिया है. प्रभात खबर का आभार.

Next Article

Exit mobile version