पुलिस की कार्यशैली से नाराज कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला धरने पर बैठे, कोडरमा SP ने ASI को किया सस्पेंड
पुलिस की कार्यशैली से नाराज बरही के कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला ने चंदवारा थाना में घंटों धरने पर बैठे. विधायक के आरोप को देखते हुए कोडरमा एसपी ने आरोपों में घिरा एएसआई को सस्पेंड कर दिया. विधायक ने थाना प्रभारी पर निशाना साधा.
Jharkhand News: बरही से कांग्रेस के विधायक उमाशंकर अकेला सोमवार दोपहर को अपने समर्थकों के साथ चंदवारा थाना में धरना पर बैठ गये. विधायक का विरोध प्रदर्शन करीब चार घंटे तक चला. इस दौरान विधायक अकेला ने थाना प्रभारी अनिल सिंह एवं एएसआई रंजीत झा पर निशाना साधते हुए वरीय अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की. सूचना पर एसडीपीओ अशोक कुमार पहुंच कर विधायक को मनाने का प्रयास किया, लेकिन विधायक एएसआई पर कड़ी कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे. आखिरकार कोडरमा एसपी कुमार गौरव ने आरोपी एएसआई को निलंबित कर दिया. इसके बाद विधायक ने अपना धरना खत्म किया.
क्या है मामला
बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने आरोप लगाया कि बाजार क्षेत्र निवासी विधवा महिला के साथ मारपीट समेत अन्य आरोपों को लेकर दर्ज केस में पुलिस द्वारा आरोपियों की धर-पकड़ को लेकर प्रयास नहीं किया जा रहा है. महिला को न्याय दिलाने की बात करते हुए विधायक सोमवार को थाना पहुंचे थे. इससे पहले महिला के साथ हुई घटना के बाद पुलिस ने पहले एफआईआर नहीं किया था, तो विधायक के हस्तक्षेप पर केस दर्ज किया गया था. विधायक ने उस समय पुलिस को कुछ दिन का अल्टीमेटम आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दिया था. सोमवार को वे अल्टीमेटम की अवधि समाप्त होने पर थाना पहुंचे और धरना पर बैठ गए.
विधायक ने लगाए आरोप
विधायक का आरोप है कि धरना के दौरान इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी की मौजूदगी में एएसआई रंजीत झा बहस करने लगा, जबकि उक्त एएसआई के खिलाफ कई शिकायतें आयी. एएसआई कहते हैं कि मुझे पिटाई करने का लाइसेंस मिला है. पूर्व में भी इन र घूसखोरी का आरोप लगा है, जिसमें ये जेल भी गए हैं. थाना प्रभारी एवं इनके द्वारा आमलोगों पर हमेशा परेशान किया जाता है. पुलिस गाड़ियों से वसूली करती है. मिलीभगत से सबकुछ चल रहा है. उरवां के एक चना बेचने वाले के यहां छापेमारी कर परेशान किया जाता है, जबकि थाना क्षेत्र के कई होटलों में पुलिस के इशारे पर शाम की महफिल लगती है.
Also Read: गढ़वा के टाटीदरी गांव में घंटों बंधक बने अधिकारी और अमीन, मौखिक दान की जमीन को लेकर है विवाद
सीएम समेत डीजीपी से की शिकायत
विधायक उमाशंकर अकेला ने पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री, डीजीपी और पुलिस अधीक्षक से की. कोडरमा एसपी ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए एएसआई रंजीत झा को सस्पेंड कर दिया. वहीं, मौजूद एसडीपीओ ने मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक द्वारा कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद विधायक ने धरना खत्म किया. इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि अज्जू सिंह, राजकुमार यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज सहाय पिंकू, प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद वर्णवाल, अशोक सिंह, प्रमोद वर्मा, द्वारिका यादव व दिलीप राणा समेत कई लोग मौजूद थे.