Agra: वेतन न मिलने पर नाराज इलेक्ट्रिक बस चालकों ने की हड़ताल, 96 बसों का संचालन बंद
Agra: आगरा के फाउंड्री नगर क्षेत्र में स्थित इलेक्ट्रिक चार्जिंग बस स्टेशन पर चालकों ने हड़ताल कर दी. स्टेशन के प्रवेश द्वार पर करीब 100 से भी ज्यादा बस चालक हड़ताल पर बैठे हैं. उनका कहना है कि करीब दो ढाई महीने से उनको वेतन नहीं दिया गया.
Agra: आगरा जिले के फाउंड्री नगर क्षेत्र में स्थित इलेक्ट्रिक चार्जिंग बस स्टेशन पर बस चालकों ने हड़ताल कर दी. स्टेशन के प्रवेश द्वार पर करीब 100 से भी ज्यादा बस चालक हड़ताल पर बैठे हैं. उनका कहना है कि करीब दो ढाई महीने से उनको वेतन नहीं दिया गया. जिसकी वजह से वह अपना परिवार नहीं चला पा रहे. कई बार कंपनी के अधिकारियों से बात की लेकिन कोई भी समाधान नहीं हुआ, और इसी वजह से आज उन्हें हड़ताल करने पर मजबूर होना पड़ा है. बस चालकों की हड़ताल की वजह से आगरा की करीब 96 इलेक्ट्रिक बस का संचालन बंद हो गया है.
आगरा के लोगों की सुविधा के लिए इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है. करीब 96 इलेक्ट्रिक बस है जो आगरा की सड़कों पर चल रही है, और इन बसों को चलाने के लिए प्राइवेट कंपनी कंपासी द्वारा करीब 240 चालकों को हायर किया गया है. अलग-अलग शिफ्ट में यह सभी चालक इलेक्ट्रिक बस चलाते हैं.
इलेक्ट्रिक बस चालकों ने कंपनी पर लगाया आरोप
इलेक्ट्रिक बस चलाने वाले चालकों का आरोप है कि कंपासी कंपनी इन बसों का संचालन करती है. उसने करीब 3 महीने से उनका वेतन नहीं दिया है. जिसकी वजह से अब उनका परिवार चलाना काफी मुश्किल हो गया है. किसी के बच्चे की स्कूल की फीस भरनी है तो किसी की मां की बीमारी का इलाज कराना है. लेकिन वेतन ना मिल पाने की वजह से यह लोग काफी मुश्किल में हैं.
चालकों को समय से नहीं मिल रहा वेतन
इलेक्ट्रिक बस चलाने वाले चालक गंगाराम ने बताया कि करीब ढाई महीने हो चुके हैं. उनका वेतन नहीं दिया है. इसकी वजह से उनके बच्चों की फीस जमा नहीं हो पा रही, और प्रवेश पत्र ना मिलने की वजह से बच्चे परीक्षा नहीं दे पा रहे. उनका कहना है कि बस में कोई भी नुकसान होने पर उनके पैसे काट लिए जाते हैं, लेकिन उन्हें समय से वेतन नहीं दिया जा रहा. जिसकी वजह से काफी परेशानी हो गई है. उनका कहना है कि हमारे पैसे हमें दे दिए जाए और हम काम पर वापस चले जाएंगे.
Also Read: UP News: आगरा किला में लाइट एंड साउंड शो में दिखा Indian Culture, महिला शक्ति की झलक; Video
क्या कहा मैनेजर हरिओम चौधरी ने
नोएडा की कंपासी कंपनी के मैनेजर हरिओम चौधरी का कहना है कि करीब 240 चालक हमारे यहां काम कर रहे हैं. जिनमें से 108 चालकों वेतन में कुछ समस्या आ गई है. जिसकी वजह से उनका वेतन नहीं मिल पाया. इस समस्या का निराकरण किया जा रहा है और जल्द ही इसे सुलझा दिया जाएगा.