West Bengal Crime News: बेटी के जन्मदिन पर पति से नाराज महिला ने दो बच्चियों के साथ कर लिया आत्मदाह
बड़ी बेटी के जन्मदिन पर पति को जल्दी घर लौटने के लिए कहा था. देर रात तक पति घर नहीं लौटा, तो महिला ने इतना बड़ा कदम उठा लिया. इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा है. लोग इस घटना से सन्न रह गये हैं.
पश्चिम बंगाल में एक महिला ने अपनी दो बेटियों के साथ आत्मदाह कर लिया. तीनों की मौत हो गयी. मामला पति-पत्नी के विवाद का था. बेटी के जन्मदिन पर पति जल्दी घर नहीं लौटा, इसी से नाराज होकर महिला ने न केवल अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, बल्कि अपनी मासूम बेटियों को भी बड़ी ही बेरहमी से केरोसिन तेल डालकर जिंदा जला दिया. मामला बीरभूम जिले के लाभपुर थाना क्षेत्र के विशपुर गांव का है.
गांव में पसरा मातम
शनिवार देर रात बड़ी बेटी के जन्मदिन पर पति को जल्दी घर लौटने के लिए कहा था. देर रात तक पति घर नहीं लौटा, तो महिला ने इतना बड़ा कदम उठा लिया. इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा है. लोग इस घटना से सन्न रह गये हैं. लाभपुर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. मृतकों के नाम आला धीवर, पीयू धीवर (5 ) तथा मौसमी धीवर (3) हैं. शनिवार को पीयू का जन्मदिन था.
Also Read: West Bengal Crime News: बीरभूम में जीजा की गला रेतकर हत्या, बहन को तलाक नहीं मिलने से था नाराज
पति से सामान लाने और जल्दी घर आने को कहा था
गांव के ही सुकुमार धीवर से आला धीवर का विवाह हुआ था. दोनों की दो बेटियां थीं. कल शाम को पत्नी ने पति को फोन कर बताया कि बड़ी बेटी का जन्मदिन है. बाजार से कुछ लेकर आइए. साथ ही जल्दी घर आने के लिए भी कहा. पति जल्दी नहीं आ सका. काफी रात हो जाने के बाद भी पति घर नहीं पहुंचा, तो आला धीवर ने खुद को दोनों बेटियों के साथ कमरे में बंद कर लिया.
केरोसिन छिड़ककर दो बेटियों को जिंदा जला दिया
उसने अपने और अपनी दोनों बेटियों के शरीर पर केरोसिन तेल छिड़ककर आत्मदाह कर लिया. मासूम बच्चियों की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी तत्काल घर के पास पहुंचे. दरवाजा तोड़कर तीनों को बाहर निकाला. उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टर ने मां और छोटी बेटी मौसमी को मृत घोषित कर दिया. बड़ी बेटी पियू को गंभीर हालत में बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. उसे भी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
Also Read: West Bengal News: बीरभूम में पत्थर खदान कर्मचारी की गोली मारकर हत्या, एक अन्य घायल, जांच में जुटी पुलिस
महिला के पति से पुलिस कर रही पूछताछ
रविवार को तीनों का पोस्टमार्टम किया गया. इसके बाद शवों को परिवार को सौंप दिया गया. ग्रामीणों का कहना है कि पति-पत्नी में हमेशा विवाद होता था. इस घटना ने सबको झकझोर दिया है. किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि कभी ऐसी भी घटना सामने आयेगी. इस दर्दनाक घटना के बाद से समूचे गांव में मातम पसरा है. पुलिस ने सुकुमार धीवर से पूछताछ शुरू कर दी है.
रिपोर्ट- मुकेश तिवारी, बीरभूम, पश्चिम बंगाल