19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनिल कपूर और अनुराग कश्यप के बीच छिड़ी ट्विटर पर जंग, निर्देशक ने उड़ाया एक्टर के ऑस्कर नामांकन का मजाक

Anil Kapoor and Anurag Kashyap Twitter War: अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) अपनी एवरग्रीन पर्नालिटी के कारण जाने जाते हैं. उनकी सोशल मीडिया की तस्वीरोॆं पर फैंस के ढेर सारे कमेंट आते हैं. वैसे अनिल जब भी कहीं स्पॉट होते हैं उनकी तस्वीरें शेयर काफी वायरल हो जाती है. पर फिलहाल अनिल अपनी तस्वीर एवं एवरग्रीन इमेज के बारे में नहीं बल्कि निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) से ट्विटर वॉर के कारण चर्चा में हैं.

अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) अपनी एवरग्रीन पर्नालिटी के कारण जाने जाते हैं. उनकी सोशल मीडिया की तस्वीरोॆं पर फैंस के ढेर सारे कमेंट आते हैं. वैसे अनिल जब भी कहीं स्पॉट होते हैं उनकी तस्वीरें शेयर काफी वायरल हो जाती है. पर फिलहाल अनिल अपनी तस्वीर एवं एवरग्रीन इमेज के बारे में नहीं बल्कि निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) से ट्विटर वॉर के कारण चर्चा में हैं.

कैसे शुरू हुआ अनिल कपूर और अनुराग कश्यप की ट्विटर वॉर

एक्टर अनिल कपूर और डायरेक्टर अनुराग कश्यप के बीच सोशल मीडिया पर वॉर तब शुरू हुई जब अभिनेता ने अपने वेब शो दिल्ली क्राइम के लिए एमी को बेस्ट ड्रामा सीरीज जीतने के बाद ‘जिन्दगी ना मिलेगी दोबारा’ की को-स्टार शेफाली शाह का हॉलीवुड में स्वागत किया. उन्होंने लिखा, ‘मैंने इसे एक बार कहा है और मैं इसे फिर से कहूंगा क्योंकि वे पूरी तरह से इसके लायक हैं. # डेल्हीक्राइम टीम को बधाई! अच्छा लगा अंत में हमारे लोगों को अधिक अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिली.’

लेकिन अनिल कपूर को शायद पता नहीं था कि अनुराग कश्यप स्ट्राइक करने का इंतज़ार कर रहे थे. कपूर के ट्वीट का जवाब देते हुए, कश्यप ने उनके ऑस्कर नामांकन का मजाक उड़ाया और पूछा, ‘कुछ योग्य लोगों को अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त करते हुए देखकर अच्छा लगा. वाइस, आपका ऑस्कर किधर हैं? नहीं? ओ सॉरी नॉमिनेशन

अब जब अनुराग ने सीधे अनिल पर निजी कमेंट किया, तो एक्टर की तरफ से भी जोरदार पलटवार आया. उन्होंने जवाब देते हुए लिखा- आप तो ऑस्कर के करीब ही तब आए थे जब आपने टीवी पर Slumdog Millionaire को ऑस्कर जीतते हुए देखा था. अनिल ने यहां तक कह दिया उनसे कुछ नहीं हो पाएगा.

इसके बाद ये ट्विटर वॉर आगे बढ़ा और अनुराग ने फिर अनिल पर चुटकी ली. उन्होंने लिखा- आप तो शायद इस फिल्म के लिए सेकेंड च्वाइस थे ना? अनुराग ने ये ट्वीट कर बताया कि Slumdog Millionaire में पहले शाहरुख को कास्ट करने की तैयारी थी.

इसके जवाब में अनिल ने लिखा, ‘हैंड-मी-डाउन या पिक-अप-अप: मैं ध्यान नहीं देता. काम ही काम है. तुम्हारे जैसे काम खोजते समय बाल तो नहीं नोंचने पड़ते.

इस पर अनुराग कश्यप ने फिर मजेदार जवाब दिया. उन्होंने अनिल के ‘बाल’ वाली बात पर रिएक्ट करते हुए कहा- सर आप बाल की तो बात ही नहीं कीजिए. आपको बालों के दम पर तो फिल्मों में रोल मिलते हैं.

ट्विटर वॉर को खत्म करते हुए अनिल ने लिखा- मैं सिर्फ इसलिए दुखी हूं कि मैंने तुम्हारे साथ एक फिल्म करने का फैसला लिया. लेकिन चिंता मत करो, एंड में मैं ही हंसने वाला हूं.

कहीं आने वाले शो का प्रोमोशन तो नहीं अनिल अनुराग का सोशल मीजिया वॉर

वैसे लोगों का ये भी मानना है कि ये ट्विटर वॉर एक सीरीज का प्रमोशनल एक्शन माना जा सकता है. क्योंकि कश्यप और कपूर एक नेटफ्लिक्स शो लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम ‘एके वर्सेज एके (AK Vs AK)’ है. अनिल कपूर और अनुराग कश्यप की ये सीरीज यह विक्रमादित्य मोटवानी द्वारा निर्देशित है.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें