12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वायुसेना की नाराजगी के बाद अनिल कपूर ने माफी मांगी, VIDEO पोस्ट कर कही ये बात

Anil Kapoor Apologise After IAF Raise Objection Over 'AK Vs AK' Trailer : बॉलीवुड एक्‍टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) अपने अपकमिंग नेटफ्ल‍िक्स शो 'AK vs Ak' को लेकर खबरों में है. शो का ट्रेलर लॉन्‍च होने के बाद इसपर खूब हंगामा हुआ है. भारतीय वायुसेना ने शो के एक सीन पर आपत्त‍ि जताई थी और वह सीन हटाने को कहा था. अब इसपर अनिल कपूर का रिएक्शन आया है. सोशल मीडिया पर एक्टर ने एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में उन्हें वायुसेना की भावनाओं को आहत करने के लिए माफी मांगते हुए देखा जा सकता है.

Anil Kapoor Apologise After IAF Raise Objection Over ‘AK Vs AK’ Trailer : बॉलीवुड एक्‍टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) अपने अपकमिंग नेटफ्ल‍िक्स शो ‘AK vs Ak’ को लेकर खबरों में है. शो का ट्रेलर लॉन्‍च होने के बाद इसपर खूब हंगामा हुआ. भारतीय वायुसेना ने शो के एक सीन पर आपत्त‍ि जताई थी और वह सीन हटाने को कहा था. अब इसपर अनिल कपूर का रिएक्शन आया है. सोशल मीडिया पर एक्टर ने एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में उन्हें वायुसेना की भावनाओं को आहत करने के लिए माफी मांगते हुए देखा जा सकता है.

अनिल कपूर ने अपने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट कर कहा, एके वर्सेज एके’ के ट्रेलर ने कुछ लोगों को नाराज कर दिया है. जैसा कि मैंने अस्वाभाविक भाषा का उपयोग करने के दौरान भारतीय वायुसेना की वर्दी पहन रखी है, मैं ईमानदारी से किसी की भावनाओं को आहत करने के लिए विनम्र माफी की पेशकश करना चाहता हूं.

आगे उन्होंने वीडियो में कहा, मैं बस कुछ संदर्भो को बयां करना चाहता हूं, ताकि आप यह समझ सकें कि इस तरह से चीजें कैसे आईं. मेरी फिल्म में मेरा चरित्र वर्दी में है, क्योंकि वह एक अभिनेता है, जो एक अधिकारी की भूमिका निभा रहा है. जब उसे पता चलता है कि उसकी बेटी का किडनैप हो चुका है तो वह इस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहा है.” उन्‍होंने कहा कि IAF के अपमान का कोई इरादा नहीं था.

Also Read: Forbes ने जारी की सोशल मीडिया पर सबसे प्रभावशाली हस्तियों की लिस्ट, बिग बी, शाहरुख, अक्षय कुमार सहित इन स्टार्स का नाम भी शामिल

वहीं, वायु सेना की इस आपत्ति पर नेटफ्लिक्स इंडिया ने भी जवाब दिया था. उन्‍होंने ट्वीट कर कहा था, ‘माननीय @IAF_MCC, हमारा इरादा कभी भी भारत के सशस्त्र बलों का अनादर करने का नहीं होगा. AK vs AK एक फिल्म है जिसमें अनिल कपूर और उनके सह-कलाकार अभिनेता के रूप में अपने ही किरदार निभा रहे हैं.’ नेटफ्लिक्स इंडिया ने एक और ट्वीट में लिखा था,’ फिल्‍म के किसी भी बिंदु पर फिल्म भारतीय वायु सेना या हमारे सशस्त्र बलों को नहीं दर्शाया गया है. हम अपने राष्ट्र की रक्षा करने वाले वीर जवानों का बहुत सम्‍मान करते हैं.’

क्या है विवाद?

दरअसल, ट्रेलर के कुछ सीन्‍स में अनिल कपूर वायु सेना की वर्दी में नजर आए थे. जिसके बाद वायुसेना ने फिल्म के ट्रेलर के सामने आने के बाद एक ट्वीट में कहा था, “इस वीडियो में अनिल कपूर को वायुसेना की वर्दी गलत तरीके से पहने हुए दिखाया गया है और जिस भाषा का इस्तेमाल किया गया है, वह भी गलत है. सशस्त्र सेना में इस तरह का व्यवहार नियमों के खिलाफ है और इस दृश्य को फिल्म से हटाए जाने की जरूरत है.”

Also Read: ‘AK vs AK’ में अनिल कपूर के इस सीन पर भारतीय वायु सेना ने जताई कड़ी आपत्ति, Netflix का आया जवाब

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें