15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘वेलकम’ के 15 साल पूरे होने पर अनिल कपूर ने मनाया जश्न, बोले- मजनू भाई ने पेंट ब्रश उठाया और…

अनिल कपूर ने अपने पोस्ट में अक्षय कुमार, नाना पाटेकर और फ़िरोज़ खान के साथ कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “15 साल पहले मजनू भाई ने पेंटब्रश उठाया था और बाकी इतिहास है! वेलकम हमेशा मेरी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक रहेगी क्योंकि इससे लोगों को बहुत खुशी मिली है! यह आश्चर्यजनक है

अनिल कपूर ने अपनी 2007 की हिट कॉमेडी फिल्म वेलकम के 15 साल पूरे होने पर एक पोस्ट साझा किया है. इस फिल्म में उन्होंने गैंगस्टर और कलाकार मजनू भाई की भूमिका निभाई थी. उनके किरदार को बेहद पसंद किया था. उनके साथ फिल्म में अक्षय कुमार, नाना पाटेकर और कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में थे. मजनू भाई का उनका किरदार फिल्म में गधे के ऊपर खड़े कुत्ते के चित्र के लिए आज भी लोकप्रिय है.

अनिल कपूर ने शेयर किया पोस्ट

अनिल कपूर ने अपने पोस्ट में अक्षय कुमार, नाना पाटेकर और फ़िरोज़ खान के साथ कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “15 साल पहले मजनू भाई ने पेंटब्रश उठाया था और बाकी इतिहास है! वेलकम हमेशा मेरी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक रहेगी क्योंकि इससे लोगों को बहुत खुशी मिली है! यह आश्चर्यजनक है कि कैसे कुछ कहानियां और पात्र सालों बाद भी जिंदा रहते हैं. उन्होंने अपने सह-कलाकारों मल्लिका शेरावत और परेश रावल और निर्देशक अनीस बज्मी को टैग किया और साथ ही उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “वेलकम और मजनू भाई को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद!”


फैंस कर रहे ऐसे कमेंट्स

इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, मजनू भाई और उदय भाई हमेशा से कमाल. एक और यूजर ने लिखा, 15 साल. इस तरह गुजर गए जैसे एक हवा का झोंका पास से गुजर गया जिसका सिर्फ अहसास हुआ. आप ग्रेट हैं अनिल सर. एक और यूजर ने लिखा, मजनू, घुंघरू और उदय भाई आपके डायलॉग आज भी मुंह जबानी याद है. एक और यूजर ने लिखा, इस फिल्म के बाद हमेशा मुझे बोनट पर एक लड़का बैठा दिखाई देता है चाहे कोई भी गाड़ी हो.

ब्लॉकबस्टर रही थी वेलकम

अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित वेलकम का निर्माण फिरोज नाडियाडवाला ने किया था. यह ₹117 करोड़ के कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर थी. फिल्म में मलाइका अरोड़ा का एक स्पेशल डांस नंबर भी था. इसके बाद 2015 में वेलकम बैक नामक सीक्वल आया. इसमें जॉन अब्राहम, श्रुति हासन ने नए कलाकारों के रूप में एंट्री की.

Also Read: श्वेता तिवारी और उर्वशी ढोलकिया को साथ देख झूम उठे फैंस, बोले- प्रेरणा और कोमोलिका एकसाथ…
अनिल कपूर की आनेवाली फिल्में

अनिल कपूर इनदिनों अपनी अपकमिंग फिल्म एनिमल पर काम कर रहे हैं. इसमें रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना हैं. संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित फिल्म में बॉबी देओल भी हैं. यह अगले साल 11 अगस्त को रिलीज होगी. इसके अलावा ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण अभिनीत सिद्धार्थ आनंद की फाइटर में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें