10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनिल कपूर का शर्टलेस अंदाज देख सेलेब्स हुए हैरान, ऋतिक रोशन- शिल्पा शेट्टी ने दिया ऐसा रिएक्शन

Anil Kapoor shirtless photo: बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) अपनी फिटनेस पर खास ध्यान देते है. हाल ही अनिल कपूर ने खुलासा किया था कि वो 10 साल से अकिलिस टेंडन इंजरी से जूझ रहे थे और इसे उन्होंने बिना सर्जरी के छुटकारा पा लिया. अब उन्होंने अपनी कुछ तसवीरें शेयर की है, जिसमें वो समंदर किनारे टहलते हुए शर्टलेस नजर आ रहे है. एक्टर की ये तसवीर देखकर उनकी बॉडी की हर कोई तारीफ कर रहा है.

Anil Kapoor shirtless photo: बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) अपनी फिटनेस पर खास ध्यान देते है. हाल ही अनिल कपूर ने खुलासा किया था कि वो 10 साल से अकिलिस टेंडन इंजरी से जूझ रहे थे और इसे उन्होंने बिना सर्जरी के छुटकारा पा लिया. अब उन्होंने अपनी कुछ तसवीरें शेयर की है, जिसमें वो समंदर किनारे टहलते हुए शर्टलेस नजर आ रहे है. एक्टर की ये तसवीर देखकर उनकी बॉडी की हर कोई तारीफ कर रहा है.

अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी तीन तसवीरें शेयर की हैं. इन तसवीरों में वो शर्टलेस नजर आ रहे है तो एक तसवीर में पूल में चिल करते हुए भी दिख रहे है. इसे शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, ये पापा उपदेश नहीं देते, बस अपना टॉप निकाल कर ”बीच” की तरफ चल देते हैं. उन्होंने आगे लिखा, ‘मेरे भीतर का पंजाबी लड़के के टेस्ट बड्स को ज्वलंत होने की जरूरत है, मेरी आंखें हमेशा मेरे पेट से बड़ी होती हैं. लॉकडाउन के दौरान, मैंने खुद को नया और ज्यादा शॉर्प लुक लेने के टास्क पर रखा. ये नया लुक खाने की तरफ मेरी एक नई अप्रोच होगी. हर्ष और मेरे ट्रेनर मार्क ने ये जिम्मेदारी ली है कि वे मुझे मेरे ईटिंग प्लान्स को ताक पर रखने के बारे में याद दिलाते रहें.’

एक्टर आगे लिखते है, ‘मैं कोशिश करता हूं और मैं लड़ता हूं. कई बार मैं परास्त हो जाता हूं. और मैंने इससे बस ये सीखा है कि कोई जंजीर बस कमजोर कड़ी जितनी ही मजबूत होती है. घर में मौजूद हर शख्स अब इसमें शामिल हो गया है. खाने के वक्त मेरा खाना तैयार करने से लेकर परिवार के बाकी सपोर्टिव लोगों तक सब मेरे इर्द गिर्द खड़े होते हैं.’

Also Read: PHOTOS : नवरात्रि पर छाया रश्मि देसाई का बंगाली बाला लुक, तसवीरें देखकर नजरें हटाना हो जाएगा मुश्किल

आगे अनिल कपूर लिखते है, फिटनेस कभी भी एक पुरुष या महिला द्वारा पाई गई चीज नहीं होती है, ये उस सपोर्ट और उत्साह के बारे में है जब आपको इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है. “ये आसान है? हमेशा नहीं, सिर्फ अगर मैं अपने प्रति ईमानदार हूं. कई बार पंजाबी लड़का थोड़ा फिसल जाता है, लेकिन फिर कुछ दिन इस तरह की तस्वीरें, सारा कुछ वसूल करा देती हैं.”

समंदर किनारे टहलते हुए शर्टलेस अनिल कपूर की तसवीर देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने लिखा, ‘मैं आपकी बात से सहमत हूं.’ सोनम कपूर और रिया कपूर ने इमोजी बनाकर अनिल कपूर की तस्वीरों पर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी लिखती हैं, ‘आप इंस्पिरेशन हैं.’ वहीं, फैंस भी इसपर जमकर कमेंट कर रहे है.

फिल्मों की बात करें तो अनिल कपूर आखिरी बार फिल्म मलंग में नजर आए थे. जल्द ही वो अपने बेटे हर्षवर्धन कपूर के साथ अभिनव बिंद्रा की बायॉपिक में दिखेंगे. इसके साथ ही वो करण जौहर की फिल्म तख्त में भी नजर आएंगे. वहीं, जैकी श्रॉफ के साथ जल्द ही एक फिल्म में नजर आएंगे. यह एक कॉमेडी फिल्म होगी जिसमें जैकी और अनिल पुलिस के रोल में नजर आएंगे.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें