Agra News: पशुपालक की बेरहमी से हत्या, हाथ-पैर बांधे, मुंह में कपड़ा ठूंसा मिला शव, जानें पूरा मामला
आगरा में एक बुजुर्ग पशुपालक के सिर पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी गई. घरवालों की सुबह जब नींद खुली तो उन्होंने बुजुर्ग का शव एक चारपाई पर पड़ा देखा. उसके बाद घर में कोहराम मच गया है.
आगरा में थाना ट्रांस यमुना के भगवती बाग में तड़के सुबह घर में सो रहे एक बुजुर्ग पशुपालक के सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी गई. जब घरवालों की सुबह करीब 3:30 बजे नींद खुली तो उन्होंने बुजुर्ग का शव चारपाई पर पड़ा देखा. इसके बाद घटना की सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दी गई. ऐसे में डीसीपी सिटी समेत थाने का फोर्स मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी जा रही है. बताया जा रहा है कि रात को चोर भैंस चुराने के लिए आए थे. इस दौरान बुजुर्ग के विरोध पर उसकी हत्या कर दी गई.
चारपाई पर खून से शना मिला शवडीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि टेढ़ी बगिया भगवती बाग में महेश चंद्र उपाध्याय अपने भाई सुरेश चंद और बहन के साथ रहते थे. महेश रोजाना अपने घर के सामने पशुओं के बाड़े में चारपाई पर सोते थे. यहां पर उनकी दो भैंस भी बंधी रहती है. सोमवार रात करीब 3:30 बजे उनकी बहन सो कर उठी और उन्होंने अपने घर का दरवाजा खोला. लेकिन दरवाजा बाहर से बंद था कपड़े से दरवाजे को बांधकर बंद किया गया था. ऐसे में उन्होंने अपने भाई को आवाज़ लगाई लेकिन उनका कोई भी जवाब नहीं आया. जब उन्होंने छत पर चढ़कर देखा तो भाई अपनी चारपाई पर नहीं थे. किसी तरह से सुनीता ने घर का दरवाजा खोला और जब बाहर आकर देखा तो चारपाई के पास खून पड़ा हुआ था. और उनके बारे में से एक भैंस भी गायब थी. उन्होंने भाई की तलाश की तो घर से कुछ दूरी पर एक चारपाई पर महेश चंद्र का शव लहूलुहान स्थिति में मिला. महेश चंद के हाथ पैर बंधे हुए थे और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया गया था. और उनके सर से खून निकल रहा था. भाई का लहूलुहान शव देखकर सुनीता ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिससे आस पड़ोस के लोग भी जाग गए.
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी. डीसीपी सिटी सूरज राय भी घटनास्थल पर पहुंच गए. बताया जा रहा है कि जो चोर रात को भैंस चुराने आए थे उन्होंने ही बुजुर्ग की हत्या की है. वहीं पुलिस हत्या की दूसरे एंगलो पर भी जांच कर रही है. जहां पर पशुपालक महेश की हत्या हुई वह गली काफी अंदर है. महेश के घर तक जाने से पहले गली में कई और भैंस भी बंधी हुई थी. अगर हत्या करने वाले भैंस चोरी करने आए थे तो और भैंसों को भी चोरी कर सकते थे. लेकिन उन्होंने महेश के बाड़े से भैंस क्यों चुराई और महेश की हत्या करने के क्या कारण रहे. इसके बारे में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है. वहीं बताया जा रहा है कि जो भैंस चोर अपने साथ लेकर गए थे. वह घर से कुछ दूरी पर ही मिल गई. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरा की जांच पड़ताल कर रही है. और डीसीपी सिटी ने हत्या के खुलासे के लिए टीमों का गठन कर दिया है.