18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Animal मूवी एक्टर रनबीर सिंह के गाने पर DoT ने X हैंडल पर शेयर किया Meme, बताया क्या है New Rule

DoT New Rule - डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने गाने के ऊपर मीम बनाया है और उसे अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है. इसके साथ आनेवाले एक जनवरी से प्रभाव में आनेवाले उस नियम के बारे में इशारा किया गया है, जिसके तहत ग्राहकों को सिम लेने के लिए सिर्फ onetime KYC की जरूरत पड़ेगी.

Animal Movie Actor Ranbir Kapoor Video Song Channa Mereya on DoT India X Handle : टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने अपने एक्स हैंडल पर एनिमल मूवी फेम बॉलीवुड एक्टर रनबीर कपूर के एक गाने का वीडियो शेयर किया है. यह गाना साल 2016 में आयी उनकी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का पॉपुलर सॉन्ग ‘चन्ना मेरेया’ है. रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा पर फिल्माये गए इस गाने के बोल हैं – अच्छा चलता हूं, दुआओं में याद रखना…

नये नियम की ओर इशारा

डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने इस गाने के ऊपर मीम बनाया है और उसे अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है. इसके साथ आनेवाले एक जनवरी से प्रभाव में आनेवाले उस नियम के बारे में इशारा गया है, जिसके तहत ग्राहकों को सिम लेने के लिए सिर्फ onetime KYC की जरूरत पड़ेगी. इसका मतलब यह कि आपको बार बार हर सिम के लिए अलग अलग डॉक्यूमेंट और ID proof देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. 1 जनवरी 2024 से आपको सिर्फ Onetime KYC की जरूरत होगी.

Also Read: 55 लाख मोबाइल फोन कनेक्शन ब्लॉक, आप न करें ऐसी गलितयां

सिम कार्ड पर क्या है नया नियम

भारत सरकार ने हाल ही में सिम कार्ड खरीदने और बेचने पर कुछ नये नियमों को लागू किया है. नये सिम कार्ड नियमों के अनुसार टेलीकम्युनिकेशन कंपनी ने SIM card खरीदने की प्रक्रिया को और भी आसान बना दिया है और एक नया निर्देश जारी किया है. अंगरेजी अखबार इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, DoT 1 जनवरी से नये नियम को सुचारू रूप से लागू कर देगी, जिसमें बताया जा रहा है कि ग्राहकों को बहुत से फायदे मिलने वाले हैं.

आसानी से मिलेगा सिम कार्ड

नये नियमों के मुताबिक, नया सिम लेने के लिए ग्राहकों को पेपर बेस्ड केवाईसी की जगह सिर्फ eKYC की जरूरत पड़ेगी. इसका मतलब यह कि आपको बार बार हर सिम के लिए अलग अलग डॉक्यूमेंट और ID proof देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. 1 जनवरी 2024 से आपको सिर्फ Onetime KYC की जरूरत होगी. इस नये नियम से होनेवाले फायदों की बात करें, तो इससे SIM कार्ड जल्दी एक्टिवेट हो जाएगा. वहीं, सिम कार्ड से होनेवाले फ्रॉड काफी हद तक कम हो जाएंगे. इसके साथ ही, अब SIM कार्ड इश्यू होने में धोखाधड़ी के मामले भी घट जाएंगे.

Also Read: 1 जनवरी 2024 से SIM कार्ड खरीदने के नियमों में होगा बड़ा बदलाव, आपके लिए जानना है जरूरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें