Loading election data...

Animal: प्रेम चोपड़ा ने एनिमल फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- विलेन की भूमिका कहानी को दिलचस्प…

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा ने कहा, नेगेटिव रोल को लेकर बात की है. एक्टर का मानना है कि नकारात्मक भूमिकाएं कहानी को दिलचस्प बनाती हैं और पूर्व के विपरीत आजकल की फिल्मों में खलनायक के पास नकारात्मक भूमिका की वजह होती है.

By Agency | December 14, 2023 2:06 PM

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. एक्टर ने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है. जिसे आज भी दर्शक देखना पसंद करते हैं. उनके विलेन वाले लुक की दुनिया दीवानी है. अब उन्होंने कहा, नेगेटिव रोल को लेकर बात की है. एक्टर का मानना है कि नकारात्मक भूमिकाएं कहानी को दिलचस्प बनाती हैं और पूर्व के विपरीत आजकल की फिल्मों में खलनायक के पास नकारात्मक भूमिका की वजह होती है. संदीप रेड्डी वांगा की “एनिमल” में गेस्ट भूमिका के लिए प्रेम चोपड़ा (88) की सराहना की जा रही है, जिन्होंने 1970 और 80 के दशक की फिल्मों में सभी प्रकार के नकारात्मक किरदार निभाये थे.

प्रेम चोपड़ा ने नेगेटिव किरदार को लेकर क्या कहा

प्रेम चोपड़ा ने कहा कि पहले की फिल्मों में नकारात्मक किरदारों का औचत्य नहीं बताया जाता था और उन्होंने 1973 में आई फिल्म ‘बॉबी’ की मिसाल दी. इस फिल्म का निर्देशन राज कपूर ने किया था, जिसमें ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया प्रमुख भूमिका में थे. प्रेम चोपड़ा ने पीटीआई-भाषा को दिए इंटरव्यू में कहा, “ उन दिनों, हम पर बुरे लोग होने का ठप्पा लगा दिया जाता था… यह सीधे तौर पर था, चाहे प्रेम चोपड़ा, अमरीश पुरी, प्राण साहब या कोई और हो.’’

एनिमल में अपने फेमस डायलॉग को लेकर क्या बोले प्रेम चोपड़ा

उन्होंने कहा, “जैसे ‘बॉबी’ में मेरा सिर्फ एक डायलॉग था और वह बहुत लोकप्रिय हो गया. राज कपूर को सफाई देने की जरूरत नहीं पड़ी. लोग जानते थे कि वह कुछ करने जा रहे हैं.” प्रेम चोपड़ा ने यह टिप्पणी अपने मशहूर डायलॉग ‘प्रेम नाम है मेरा, प्रेम चोपड़ा’ को याद करते हुए की. चोपड़ा ने कहा, “ (अतीत में) नकारात्मक किरदारों से कहानी को दिलचस्प बनाया जाता था. यह अब भी वैसा ही है. वे फिल्म का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. आजकल, अंतर यह है कि हर नकारात्मक किरदार के पास एक कारण होता है. वह कैसे और क्यों खलनायक बना है.”

Also Read: Animal Box Office Collection Day 10: एनिमल की दहाड़ से बॉक्स ऑफिस पर मचा तहलका, जानें अब तक का टोटल कलेक्शन

इन फिल्मों में धमाका मचा चुके हैं प्रेम चोपड़ा

अभिनेता ने कहा, “‘एनिमल’ में, वह (रणबीर) ऐसे क्यों हैं, इसका कारण है और ऐसा इसलिए है क्योंकि उनके पिता को गोली मार दी गई थी और उन्हें बदला लेना था.” चोपड़ा ने ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के दादा के बड़े भाई का किरदार निभाया है. 60 साल लंबे करियर के दौरान चोपड़ा ने “दो रास्ते”, “पूरब और पश्चिम”, “तीसरी मंजिल”, “कटी पतंग”, “सौतन” और “त्रिशूल” जैसी कई फिल्मों में काम किया है. उन्होंने कहा कि किरदार के सकारात्मक या नकारात्मक होने की परवाह किए बिना लोग अच्छी प्रस्तुति की ज्यादा सराहना करने लगे हैं. अभिनेता ने ‘एनिमल’ में बेहतरीन प्रस्तुति के लिए रणबीर की भी प्रशंसा की.

Next Article

Exit mobile version