Lockdown : लॉकडाउन में चूहे की हो गयी कौवे से दोस्ती, कुत्ता भी कहां रहता पीछे
Coronavirus: पूरे देश में लॉकडाउन (lockdown in india) जारी है जो 3 मई तक रहेगा. देश की एक सौ तीस करोड़ जनता घर में कैद है. ऐसे मैं जरा सोचिए रोड में रहने वाले जानवर कैस रह रहें हैं. जी हां , कुछ ऐसी तसवीरें आयीं हैं जो आपके दिल में समा जाएगी. तसवीरें देखकर आप कह उठेंगे वाह...क्या दोस्ती हो गयी है इनमें...
![Lockdown : लॉकडाउन में चूहे की हो गयी कौवे से दोस्ती, कुत्ता भी कहां रहता पीछे 1 undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-04/56edbdc0-268a-47d6-8812-1f2c7801aad5/22041_pti22_04_2020_000219a.jpg)