14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनीस खान की मौत की सीबीआई जांच की मांग पर भड़कीं ममता बनर्जी, कहा- बंगाल पुलिस का अपमान न करें

Mamata Banerjee News: अगर कोई भी शख्स बंगाल में अशांति पैदा करने की कोशिश करेगा, तो वह अपराध करेगा. उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal News) की राजधानी कोलकाता में एक छात्र अनीस खान की मौत का मामला (Anis Khan Death Case) तूल पकड़ता जा रहा है. प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बुधवार को इस बारे में एक बयान दिया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जांच की मांग करके पश्चिम बंगाल की पुलिस को बदनाम किया जा रहा है.

बंगाल को अशांत नहीं करने देंगे

ममता बनर्जी ने कहा कि वह किसी को भी बंगाल को अशांत नहीं करने देंगी. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी शख्स बंगाल में अशांति पैदा करने की कोशिश करेगा, तो वह अपराध करेगा. उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने कहा कि अगर आप सरकारी कर्मचारियों के काम को बाधित करते हैं, तो यह गंभीर अपराध है.

पुलिस को दिये हैं जांच के आदेश- ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने पुलिस को निर्देश दिया है कि अनीस खान की मौत के मामले की गहन जांच की जाये. इस मामले में उचित कार्रवाई करने के आदेश पुलिस को पहले ही दिये जा चुके हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि जो लोग सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, वे राज्य पुलिस का अपमान कर रहे हैं.

Also Read: अनीस हत्याकांड के विरोध में छात्रों का राइटर्स मार्च, पुलिस से हुई झड़प, रणक्षेत्र बना पार्क सर्कस

अनीस की मौत की जांच के लिए बनी एसआईटी

बता दें कि अनीस खान की मौत के मामले में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें एक अमता थाना का होमगार्ड काशीनाथ बेरा, तो दूसरा सिविक वॉलेंटियर प्रीतम भट्टाचार्य. पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक की अगुवाई में अनीस की मौत के मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन कर दिया है.


जल्द ही सच्चाई का पता लगा लेंगे- ममता का दावा

अनीस खान की मौत के मामले में हावड़ा जिले के अमता पुलिस थाने के दो सरकारी कर्मचारियों को बुधवार को गिरफ्तार किया गया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि दोनों कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है, क्योंकि वे मामले की जांच को प्रभावित कर सकते थे. ममता बनर्जी ने कहा कि हमें वास्तविक घटना का पता नहीं है, लेकिन हम जल्द ही सच्चाई का पता लगा लेंगे. कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सरकार इस मामले को लेकर सख्त है.

सीबीआई जांच की मांग पर अड़ा है अनीस का परिवार

अनीस के परिवार के मुताबिक, चार पुलिसकर्मियों और कुछ नागरिक स्वयंसेवकों ने 18 फरवरी की रात को अमता इलाके में स्थित उसके घर की तीसरी मंजिल से उसे कथित तौर पर धक्का दे दिया था. पश्चिम बंगाल सरकार ने अनीश की मौत की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है, लेकिन उनका परिवार सीबीआई से जांच की मांग पर अड़ा है.

छात्रों ने किया था राइटर्स मार्च

अनीस खान को न्याय दिलाने की मांग करते हुए अलग-अलग विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार (22 फरवरी 2022) को पार्क सर्कस से राइटर्स बिल्डिंग तक मार्च किया, लेकिन पुलिस ने इन्हें बीच में ही रोक लिया. पुलिस के साथ छात्र-छात्राओं की झड़प भी हुई. छात्रों ने आरोप लगाया कि छात्राओं को पुलिस ने धक्का दिया.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें