Loading election data...

अनीस हत्याकांड के विरोध में छात्रों का राइटर्स मार्च, पुलिस से हुई झड़प, रणक्षेत्र बना पार्क सर्कस

विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्र पार्क सर्कस से धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे थे. पुलिस ने पहले ही छात्रों के जुलूस को रोकने की तैयारी कर ली थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2022 11:19 PM
an image

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सटे हावड़ा के आमता निवासी व आलिया यूनिवर्सिटी के एमबीए छात्र अनीस खान की हत्या के विरोध में मंगलवार को छात्रों ने राइटर्स अभियान किया. अभियान आलिया यूनिवर्सिटी (पार्क सर्कस) के परिसर से शुरू हुआ. चूंकि अल्पसंख्यक विकास विभाग राइटर्स बिल्डिंग (writers building kolkata) में है, इसलिए छात्र यहां प्रदर्शन करना चाहते थे.

पार्क सर्कस से निकला छात्रों का जुलूस

जुलूस में शामिल विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्र पार्क सर्कस से धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे थे. पुलिस ने पहले ही छात्रों के जुलूस को रोकने की तैयारी कर ली थी. जुलूस में शामिल छात्रों मिराजुल इस्लाम, साजिदुल रहमान व अब्बास उद्दीन सरदार ने बताया कि पार्क सर्कस, सेवेन प्वाइंट पर पहले पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. तब बड़ी संख्या में छात्र सेवेन प्वाइंट पर मानव शृंखला बनाकर रास्ते में खड़े हो गये. कुछ वहीं बैठ गये.

मौलाली में पुलिस बैरिकेड हटाकर आगे बढ़े छात्र

राइटर्स बिल्डिंग (kolkata writers building) की ओर बढ़ रहे छात्र मौलाली मोड़ पहुंचने पर पुलिस ने वहां भी उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन छात्र बैरिकेड हटाकर आगे बढ़ते गये. मौलाली से रूट बदलकर वे सियालदाह की ओर बढ़े. वहां से एमजी रोड व कॉलेज स्ट्रीट में छात्रों एवं पुलिसकर्मियों के बीच झड़प भी हुई. पुलिस ने छात्रों को रोकने की कोशिश की.

Also Read: BJP महिला मोर्चा का ‘हल्ला बोल’, कोलकाता में हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन, विधायक अग्निमित्रा पॉल गिरफ्तार छात्राओं को धक्का देने का लगा पुलिस पर आरोप

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने छात्राओं को धक्का देकर चोट पहुंचाने की कोशिश की. उस समय वहां महिला पुलिस नहीं थी. इस दौरान पुलिस व छात्रों के बीच बार-बार झड़पें हुईं. जबरन आगे बढ़ने वाले व धक्का-मुक्की करने वालों को पकड़कर पुलिस वैन में बंद कर दिया गया. बताया जाता है कि पुलिस ने 50 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया.

अनीस हत्याकांड के विरोध में छात्रों का राइटर्स मार्च, पुलिस से हुई झड़प, रणक्षेत्र बना पार्क सर्कस 3
छात्रों ने की अनीस हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग

जुलूस में शामिल छात्र अनीस हत्याकांड की सीबीआइ जांच की मांग कर रहे थे. कई छात्रों ने लाल रंग से अपने हाथों व माथे पर अनीस खान का नाम लिख कर सरकार को यह संदेश देने की कोशिश कि उसकी मौत बेकार नहीं जायेगी. राइटर्स अभियान के तहत विश्वविद्यालय के छात्रों ने सड़कों पर जम कर विरोध प्रदर्शन किया. रोकने के बावजूद देर शाम तक वे राइटर्स की ओर बढ़ते रहे. छात्रों ने पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी की.

अनीस हत्याकांड के विरोध में छात्रों का राइटर्स मार्च, पुलिस से हुई झड़प, रणक्षेत्र बना पार्क सर्कस 4

Posted By: Mithilesh Jha

Exit mobile version