Ankita Lokhande Vicky Jain Wedding: एक दूजे के हुए अंकिता लोखंडे और विक्की जैन, हाथ पकड़कर लिए सात फेरे, VIDEO

अंकिता लोखंडे आज विक्की जैन के साथ शादी के बंधन में बंध गई. कपल की शादी के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2021 7:43 PM

Ankita Lokhande Vicky Jain Wedding: टीवी से बॉलीवुड का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) आज विक्की जैन के साथ शादी के बंधन में बंध गई. अंकिता और विक्की अब हमेशा के लिए एक- दूसरे के हो गए. शादी के वीडियोज और तसवीरें सामने आए है, जो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर विक्की जैन और अंकिता लोखंडे की शादी के वीडियोज पोस्ट किए हैं. वीडियो में एक्ट्रेस गोल्डन कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही है. ड्रेस से मैच करता हुआ अंकिता ने ज्वेलरी भी पहना है. अंकिता के चेहरे पर ब्राइडल ग्लो दिख रहा है. वहीं, विक्की जैन ने क्रीम कलर का शेरवानी औऱ मैंचिंग पगड़ी पहना है. इस लुक में वो काफी स्मार्ट लग रहे है.


वीडियो में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन एक दूसरे का हाथ पकड़कर फेरे लेते दिख रहे है. दोनों काफी खुश लग रहे है. इसपर फैंस अपने रिएक्शन दे रहे है. एक यूजर ने लिखा, वाह शादी हो गई. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, अंकिता दुल्हन बनी कितनी खूबसूरत लग रही है. एक दूसरे यूजर ने लिखा, अंकिता और विक्की आपकी जोड़ी बनी रहें. कई यूजर्स कपल को बधाई दे रहे है.

Also Read: अंकिता लोखंडे-विक्की जैन की शादी में राजस्थानी खाने का लगेगा तड़का, रेड- व्हाइट फूलों से सजाया जा रहा मंडप

विक्की जैन अपनी दुल्हन को लेने विंटेज कार में बैठकर आए थे. ढोल- बाजे के साथ विक्की ने इंट्री ली थी. वहीं, एक अन्य वीडियो सामने आया है जिसमें वो अग्नि के सामने हाथ जोड़कर बैठे दिखे. दोनों की आंखे बंद है औऱ मंत्र की आवाज सुनाई दे रहा है. उनके शादी का मंडप काफी खूबसूरत लग रहा है. इसे लाल और व्हाइट फूलों से सजाया गया है औऱ मंदिर के जैसा लुक दिया गया है.

पिंकविला के अनुसार, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी में खाने का मेन्यू भी काफी खास होने वाला है. मेनू में राजस्थानी व्यंजनों का बोलबाला है जिसमें गट्टे की सब्जी शामिल है, और भी बहुत कुछ. पनीर खुरचन, ज़कुटी पनीर, दही वड़ा और वेजिटेबल नूडल्स भी हैं. इसके अलावा मिठाई की भी काफी वेराइटी है.

Next Article

Exit mobile version