अंकिता लोखंडे ने इस तरह किया सुशांत सिंह राजपूत को याद, शेयर किया अनसीन VIDEO, एक्टर को देख इमोशनल हुए फैंस

Ankita Lokhande share Sushant Singh rajput unseen video : सुशांत सिंह राजपूत की आज पहली डेथ एनिवर्सरी हैं. उनके चाहने वाले उनके जाने के गम से अब तक नहीं उबरे है. आज सुबर से ही ट्विटर पर #SushanthSinghRajput ट्रेंड कर रहा है. सुशांत के लिए अब तक सोशल मीडिया पर कई सारे पोस्ट और मैसेजेस लिखे जा चुके है. इस बीच सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने एक वीडियो पोस्ट कर एक्टर को याद किया हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2021 1:23 PM

Ankita Lokhande share Sushant Singh rajput unseen video : सुशांत सिंह राजपूत की आज पहली डेथ एनिवर्सरी हैं. उनके चाहने वाले उनके जाने के गम से अब तक नहीं उबरे है. आज सुबर से ही ट्विटर पर #SushanthSinghRajput ट्रेंड कर रहा है. सुशांत के लिए अब तक सोशल मीडिया पर कई सारे पोस्ट और मैसेजेस लिखे जा चुके है. इस बीच सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने एक वीडियो पोस्ट कर एक्टर को याद किया हैं.

अंकिता लोखंडे ने इंस्टा स्टोरी पर पहले एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वो अपने घर पर हवन करते दिखाई दे रही हैं. अब उन्होंने थोड़ी देर पहले ही एक इमोशनल वीडियो शेयर किया हैं. वीडियो के कैप्शन में एक्ट्रेस लिखती है, 14 जून… यह हमारी यात्रा थी !!!! फिर मिलेंगे चलते चलते. अंकिता का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में अंकिता और सुशांत के कई अनसीन फोटोज है. इन तसवीरों में दोनों कभी मस्ती करते हुए तो कभी एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे है. वीडियो में ऐसे कई फोटोज है, जिसमें एक्टर का मुस्कुराता चेहरा देखकर आपका दिल भर आएगा. ये वीडियो देखकर फैंस अपने आंसू पक्का नहीं रोक पाएंगे.

वीडियो पर अबतक 228,570 लाइक्स आ चुके है और ये तेजी से बढ़ रहा है. इस पर कमेंट करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, वो हमारे दिल में अब तक है. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, कितना मुश्किल होता होगा उन्हें भूलाना जिनके साथ बेशुमार यादें जुड़ी हो. एक यूजर ने लिखा, काश ये बुरा सपना होता, सुशांत आप साथ होते. एक यूजर ने लिखा, काश एक साथ ही रहते आप दोनों, बेस्ट कपल थे.

Also Read: सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे का दिल छूने वाला ये सॉन्ग कभी नहीं हो पाया रिलीज, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा VIDEO

वहीं, सुशांत सिंह राजपूत की पुण्यतिथि से एक दिन पहले अंकिता ने अपनी एक तसवीर शेयर की थी, जिसमें वो रेड जैकेट पहने नजर आई थी. समंदर को देखते हुए उनकी ये तसवीर काफी वायरल हुई थी. इसे शेयर कर उन्होंने लिखा था, दूरी मायने नहीं रखती, क्योंकि दिन के अंत में, हम सब एक ही आसमान के नीचे हैं. उनके इस कैप्शन को फैंस सुशांत से जोड़ कर कमेंट कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version