Loading election data...

देखें मूलांक भाग्यांक जन्मांक 3 वाले जातक के जीवन का रहस्य, अंकशास्त्र के अनुसार जानें इनका स्वभाव, शिक्षा, करियर व कमजोरी और उपाय

Moolank, Bhagyank, Birth Date 3, Numerology, Ankjyotish: अंक शास्त्र के अनुसार आज हम तीसरे अंक की बात करने वाले हैं. दरअसल, मूलांक 3 के स्वामी गुरु देव बृहस्पति को माना गया है. अंक ज्योतिष के मुताबिक यदि आप का जन्म किसी भी महीने की तीसरे, 12वीं, 21वीं या 30वीं तारीख को हुई है तो आपका मूलांक 3 होगा. मतलब आपके जीवन में घटने वाली लगभग सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का संबंध तीसरे अंक से जरूर होगा. ऐसे में आइए जानते हैं मूलांक 3 वाले व्यक्ति का कैसा होता है स्वभाव, उनकी शिक्षा करियर, कमजोरी आदि के बारे में विस्तार से...

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2021 5:53 AM
an image

Moolank, Bhagyank, Birth Date 3, Numerology, Ankjyotish: अंक शास्त्र के अनुसार आज हम तीसरे अंक की बात करने वाले हैं. दरअसल, मूलांक 3 के स्वामी गुरु देव बृहस्पति को माना गया है. अंक ज्योतिष के मुताबिक यदि आप का जन्म किसी भी महीने की तीसरे, 12वीं, 21वीं या 30वीं तारीख को हुई है तो आपका मूलांक 3 होगा. मतलब आपके जीवन में घटने वाली लगभग सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का संबंध तीसरे अंक से जरूर होगा. ऐसे में आइए जानते हैं मूलांक 3 वाले व्यक्ति का कैसा होता है स्वभाव, उनकी शिक्षा करियर, कमजोरी आदि के बारे में विस्तार से…

मूलांक 3 वाले लोगों का नेचर

  • दरअसल, ऐसे लोग शांतिप्रिय होते हैं

  • कोमल हृदय और मीठी वाणी बोलते हैं.

  • सत्यवादी होते हैं.

  • अध्यात्म के प्रति इनकी रुचि गहरी होती है.

  • नेतृत्व क्षमता इनमें अच्छी होती है.

  • विकट परिस्थिति में भी खुद को खुश रखने का प्रयास करते हैं.

  • हालांकि, कुल मिलाकर इनमें एक राजा वाले गुण होते हैं लेकिन यदि इन्हें कोई छेड़ दिया तो ऐसे लोग उन्हें छोड़ते नहीं है. यही कारण है कि इन्हें विषधर सांप जैसा भी माना गया है.

  • अपने कार्यों के प्रति चौकन्ना रहते हैं

  • विवादों से दूर रहना भी इन्हें पसंद होता है.

मूलांक 3 वालों का दांपत्य जीवन

  • दांपत्य जीवन इनका सुखमय होता है. हालांकि, पूराने प्रेम के कारण इनकी समस्याएं बढ़ सकती है.

  • इनके विचार परिवार के अन्य सदस्यों के विचार से भिन्न होते हैं. यही कारण है कि यह अलग रहना पसंद करते हैं.

मूलांक 3 वाले लोगों की शिक्षा दीक्षा

  • ऐसे लोग हमेशा नई खोज में लगे रहते हैं.

  • कई बार पढ़ाई में इतना मगन होते हैं कि यह दुनिया के लिए मिसाल भी बन जाते हैं.

  • ज्यादातर मूलांक 3 वाले लोग उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं और मेडिकल, इंजीनियर, समेत अन्य उच्च डिग्री वाले क्षेत्र में जाते है

  • ऐसे लोगों कि शिक्षा 16, 19, 22 और 25 वर्ष के दौरान बाधा उत्पन्न होती है.

  • हालांकि, ऐसे लोग जिस लक्ष्य को ठान लेते है उसे पा कर दम लेते है

  • करियर

  • ऐसे लोग व्यवसाय व नौकरी दोनों क्षेत्र से जुड़े होते हैं.

  • ज्यादातर टीचर, जज, अधिवक्ता जैसे प्रशासनिक पद इन्हें पसंद होते हैं.

इनकी कमजोरी

  • सफलता न मिलने पर तुरंत निराश हो जाते है और आत्मविश्वास डगमगा जाता है

  • ये खर्चीली होते हैं जिसका भुगतान बाद में करना पड़ता है.

  • सिद्धांतों से समझौता करना इन्हें नहीं आता.

  • इनकी तानाशाही प्रवृत्ति के कारण मित्र भी दुश्मनी करने लगता है.

  • अहंकार में अधिक भरा होता है जो कई बार इन्हें हानि पहुंचाने का काम करता है

ऐसे लोगों को क्या करना चाहिए?

  • ऐसे लोगों को एक मूलांक वाले जातक से दोस्ती करनी चाहिए.

  • इनके लिए शुभ धातु सोना होता है.

  • गुरुवार को भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए.

  • भगवान विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.

  • किसी भी छोटे से छोटे कार्य को भी हल्के में ना लें.

  • इनका शुभ रंग, पीला, लाल व नारंगी होता है. अतः अपने आस-पास में इन्हीं रंगों की चीजें रखें.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Exit mobile version