27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: अस्सी घाट पर अन्नपूर्णा देवी ने सुबह-ए-बनारस का लिया आनंद, तमिलनाडु के राज्यपाल भी थे साथ

अस्सी घाट पर काशी की आध्यात्मिक संस्कृति, संगीत और योग का अतुलनीय समन्वय है. यहां सुबह-ए-बनारस का आनंद लेने के लिए केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी भी पहुंची. इस दौरान तमिलनाडु के राज्यपाल भी उनके साथ थे.

Undefined
Photos: अस्सी घाट पर अन्नपूर्णा देवी ने सुबह-ए-बनारस का लिया आनंद, तमिलनाडु के राज्यपाल भी थे साथ 10

अगर आप बनारस की यात्रा पर हों और अस्सी घाट पर सुबह-ए-बनारस का आनंद नहीं लिया, तो समझ लो आपकी यात्रा अधूरी है. यहां आने वाले हर आम-ओ-खास की इच्छा होती है कि वह अस्सी घाट पर जरूर आएं. यहां गंगा की इठलाती लहरों को देखते रहें. जब सूर्य की लालिमा अंधेरे को चीरते हुए आए तो उसका स्वागत करें और जबतक सूर्य देव अपना पूर्ण रूप ना ले लें वहां से विदा ना हो.

Undefined
Photos: अस्सी घाट पर अन्नपूर्णा देवी ने सुबह-ए-बनारस का लिया आनंद, तमिलनाडु के राज्यपाल भी थे साथ 11

ऐसा सब कुछ अस्सी घाट पर होता है. वह भी संगीत की सुरमयी रागों के साथ, सेहत को लेकर जागरूक लोग योग करते और सिखाते मिल जाएंगे.

Undefined
Photos: अस्सी घाट पर अन्नपूर्णा देवी ने सुबह-ए-बनारस का लिया आनंद, तमिलनाडु के राज्यपाल भी थे साथ 12

25 दिसंबर को केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने अस्सी घाट पर एक ऐसी ही सुबह का आनंद लिया. इस दौरान तमिलनाडु के राज्यपाल डॉ एन रवि उनके साथ थे.

Undefined
Photos: अस्सी घाट पर अन्नपूर्णा देवी ने सुबह-ए-बनारस का लिया आनंद, तमिलनाडु के राज्यपाल भी थे साथ 13

काशी और अस्सी घाट को लेकर क्या कहती हैं अन्नपूर्णा देवी

अस्सी घाट पर आने के बाद कैसा लगा? इसके जवाब में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि अस्सी घाट पर काशी की आध्यात्मिक संस्कृति, संगीत और योग के अतुलनीय समन्वय की झलक देखकर अभिभूत हूं.

Undefined
Photos: अस्सी घाट पर अन्नपूर्णा देवी ने सुबह-ए-बनारस का लिया आनंद, तमिलनाडु के राज्यपाल भी थे साथ 14

उन्होंने कहा कि बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में ’काशी तमिल संगमम-2023’ में सहभागिता का सुअवसर प्राप्त हुआ है. भारत की विविधता से भरी और सांस्कृतिक समन्वय के भावनात्मक धागों से जुड़ी दो महान संस्कृतियों का अदभुत साम्य देखकर मंत्रमुग्ध हूं.

Undefined
Photos: अस्सी घाट पर अन्नपूर्णा देवी ने सुबह-ए-बनारस का लिया आनंद, तमिलनाडु के राज्यपाल भी थे साथ 15

केंद्रीय मंत्री कहती हैं कि इस आयोजन से हमारे सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को भी बल मिलेगा. उन्होंने आगे कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में यह आयोजन हो रहा है. बीते वर्ष भी इस आयोजन में आने का सुअवसर मिला था.

Undefined
Photos: अस्सी घाट पर अन्नपूर्णा देवी ने सुबह-ए-बनारस का लिया आनंद, तमिलनाडु के राज्यपाल भी थे साथ 16

अन्नपूर्णा देवी कहती हैं, काशी और अस्सी के बारे में जितना सुना था, यह उससे भी ज्यादा बेहतर है. यहां का आनंद यहीं तक सीमित नहीं रहता बल्कि जीवन भर आपके साथ चलता है. 

Undefined
Photos: अस्सी घाट पर अन्नपूर्णा देवी ने सुबह-ए-बनारस का लिया आनंद, तमिलनाडु के राज्यपाल भी थे साथ 17

सुबह-ए-बनारस एक अनोखा स्टार्ट-अप

आपको बता दें कि बनारस में पौ फटने के साथ ही गंगा की लहरों पर सूर्य की किरणें इठलाने लगती हैं. इसी के साथ, यहां की फिजा में रागों और बंदिशों की महफिल सजने लगती है.

Undefined
Photos: अस्सी घाट पर अन्नपूर्णा देवी ने सुबह-ए-बनारस का लिया आनंद, तमिलनाडु के राज्यपाल भी थे साथ 18

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार का एक अनोखा स्टार्ट-अप सुबह-ए-बनारस है. इसकी शुरुआत 2014 में की गई थी, जिसमें बहती गंगा से घिरे खूबसूरत शहर वाराणसी की ताजगी को ध्यान में रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें