19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में आतंकवाद का स्लीपर सेल तैयार कर रहे जेएमबी सदस्यों का एक और साथी गिरफ्तार

West Bengal News| Kolkata News| JMB Terrorist News| : बंगाल में आतंकवाद का स्लीपर सेल तैयार कर रहे जेएमबी सदस्यों का एक और साथी गिरफ्तार

कोलकाता (विकास गुप्ता): कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) के एक और संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने बुधवार रात को उत्तर 24 परगना के बारासात से जेएमबी के संदिग्ध सदस्य लालू सेन उर्फ राहुल सेन उर्फ राहुल कुमार (38) को धर दबोचा. उसके पास से दो लैपटॉप, एक आइपैड, दो मोबाइल फोन और काफी दस्तावेज जब्त किये गये हैं.

हाल ही में दक्षिण कोलकाता के हरिदेवपुर से गिरफ्तार जेएमबी के तीन बांग्लादेशी आतंकवादियों नाजी-उर रहमान उर्फ पावेल उर्फ जोसेफ उर्फ जयराम बापारी (33), शेख शब्बीर उर्फ मेकाइल खान (33) और रबी-उल इस्लाम (22) से पूछताछ के बाद एसटीएफ ने बारासात में लालू सेन के आवास पर छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया.

रुपये जुगाड़ करने से कागजात बनाने तक में करता था मदद

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में एसटीएफ को बताया कि भारत में जेएमबी के संगठन का विस्तार करने के लिए धनराशि का जुगाड़ करने के मकसद से आतंकियों के लिए भारतीय नकली पहचान पत्र तैयार करने का काम लालू सेन करता था. सीमा पार से संगठन के कौन सदस्य कब आयेंगे, उन्हें किन रास्तों से शहर के किस जगह पर रखना है, ताकि पुलिस की नजर उन पर न पड़े, इसकी जिम्मेदारी लालू पर थी. समय-समय पर जेएमबी के बड़े आतंकियों के संपर्क में लालू रहता था. ‘हुंडी’ के जरिये रुपये का इंतजाम होता था.

Also Read: जेएमबी आतंकियों का बड़ा खुलासा- बांग्लादेश से भारत आये थे 15 आतंकवादी, कई राज्यों में तैयार कर रहे स्लीपर सेल
क्या है हुंडी

किसी विशेष व्यक्ति के द्वारा बनाया हुआ वह दस्तावेज, जिस पर एक राशि और इस रुपये को पाने वाले किसी व्यक्ति विशेष का नाम अंकित होता है. इस कागजात को दिखाकर जिस तीसरे व्यक्ति से रुपये लेना होता है, इस कागजात पर उस तीसरे व्यक्ति के लिए यह लिखा होता है कि अमुक व्यक्ति को नकद या अन्य तरीके से लिखी गयी राशि की भुगतान कर दें.

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (एसटीएफ) वी सोलोमन नेशा कुमार ने बताया कि जेएमबी सदस्य लालू सेन के पास से जब्त दो लैपटॉप में मौजूद जानकारियों को खंगाला जा रहा है. उम्मीद है कि इससे कई नयी जानकारियां मिलेंगी. कोलकाता एवं राज्यभर में कहां-कहां इनके सदस्य छिपे हैं, इन सभी से पूछताछ कर इस बारे में भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है. जल्द इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

Also Read: तीन बांग्लादेशी आतंकवादी कोलकाता से गिरफ्तार, ISIS और ISI से जुड़े हैं तार

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें