आइसीयू पहुंचा राज्य का एक और कोरोना पीड़ित, राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ कर हुई 10

राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब यह संक्रमण जिलों में भी फैलने लगा है. राजधानी कोलकाता से सटे दक्षिण 24 परगना के नयाबाद में रहनेवाले 66 वर्षीय एक वृद्ध के शरीर में संक्रमण की पुष्टि हुई है. वह फिलहाल कोलकाता के पीयरलेस अस्पताल में भर्ती हैं.

By Pritish Sahay | March 27, 2020 4:57 AM

कोलकाता : राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब यह संक्रमण जिलों में भी फैलने लगा है. राजधानी कोलकाता से सटे दक्षिण 24 परगना के नयाबाद में रहनेवाले 66 वर्षीय एक वृद्ध के शरीर में संक्रमण की पुष्टि हुई है. वह फिलहाल कोलकाता के पीयरलेस अस्पताल में भर्ती हैं. मरीज की हालत बिगड़ती जा रही है, उसे फिलहाल ऑक्सीजन पर रखा गया है, लेकिन मरीज की गिरती सेहत को देखते हुए उसे जल्द ही वेंटिलेशन पर भी रखा जा सकता है. मरीज को बचाने के लिए अस्पताल के चिकित्सक लगातार कोशिश कर रहे हैं.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी दी. बताया गया है कि 23 मार्च से वह अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें सर्दी, खांसी और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. इसके बाद उनके खून के नमूने को कोरोना संक्रमण से संबंधित जांच के लिए एसएसकेएम (पीजी) अस्पताल में बुधवार को भेजा गया था. देर रात इसकी रिपोर्ट आयी है, जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई है. अस्पताल ने उन्हें आईसीयू के विशेष आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर इलाज शुरू कर दिया है. इसकी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को भेजी गयी है. इसी के साथ राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ कर 10 हो गयी है.

शादी समारोह में शामिल हुआ था : यह व्यक्ति 14 मार्च से बुखार व सांस लेने में दिक्कत की समस्या से जूझ रहा है. 15 मार्च को टाइफायड की जांच में रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी. यह भी पता चला है कि कुछ दिन पहले वह व्यक्ति मेदिनीपुर के एक शादी समारोह में गया था. वहां से भी संक्रमण फैला हो सकता है, क्योंकि उस शादी समारोह में भी विदेश से लौटे कुछ लोग आये थे और वृद्ध का संपर्क उन लोगों से हुआ था. उस शादी में विदेश से लौटे कौन-कौन से लोग आये थे, इस बारे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जांच में जुट गये हैं. जानकारी के अनुसार पीड़ित 12 मार्च को अपनी गाड़ी से नयाबाद लौटा था. घर लौटने के बाद से ही वह बीमार चल रहे हैं.

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार शादी समारोह में हिस्सा लेने के दौरान यह वृद्ध अपने परिवार के साथ दीघा भी गया था. उसके शरीर में संक्रमण को लेकर राज्य प्रशासन चिंता में पड़ गया है. नयाबाद में जहां उनका घर है, वहां थोड़ी दूर पर ही राज्य सचिवालय की उस डब्ल्यूबीसीएस अधिकारी का भी घर है, जिसका बेटा सबसे पहले कोरोना संक्रमित पाया गया था. वह लंदन से लौटा था और कोलकाता आकर घूम-फिर रहा था. वहीं से संक्रमण फैला है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है.

उल्लेखनीय है कि फिलहाल कोलकाता के बेलियाघाटा आईडी अस्पताल में कोरोना से संक्रमित आठ लोग भर्ती हैं. कोलकाता के ही आमरी अस्पताल में अधेड़ उम्र के एक व्यक्ति की मौत पहले ही इस बीमारी की वजह से हो चुकी है. इस तरह से पीड़ित लोगों की कुल संख्या 10 हो गयी है.

पीड़ित का परिवार होम क्वारेंटाइन में

कोरोना पीड़ित वृद्ध की पत्नी, बेटा, पुत्रवधू व पोते को होम क्वारेंटाइन में रखा गया है. वहीं, इन पर नजर रखने के लिए घर के बाहर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. स्थानीय प्रशासन को यह निर्देश दिया गया है कि अगर पीड़ित के परिवार को जरूरत हो, तो राशन व अन्य सामग्री उनके घर पहुंचा दी जाये.

Next Article

Exit mobile version