9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैनविज इंडस्ट्रीज के मालिक कन्हैया गुलाटी पर धोखाधड़ी का एक और मुकदमा, लखनऊ के निवेशक की तहरीर पर कार्रवाई

कम्पनी की स्कीम के लालच में आए अरुण ने रुपए जमा कर दिए. पहले माह रुपए मिले. लेकिन, इसके बाद कंपनी ने रुपए भेजना बंद कर दिया. उन्होंने कंपनी के मालिक कन्हैया गुलाटी से उनके बरेली स्थित आवास पर संपर्क किया, तो उन्होंने छह माह में भुगतान करने की बात कही.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली की बारादरी कोतवाली में कैनविज इंडस्ट्रीज के मालिक कन्हैया गुलाटी पर एक और मुकदमा दर्ज किया गया है. यह मुकदमा लखनऊ के बाघा मऊ रोड गोमतीनगर विस्तार निवासी अरुण कुमार मिश्रा की तहरीर पर हुआ है.

उन्होंने पुलिस को बताया कि कैनविज इंडस्ट्रीज लिमिटेड बरेली में स्थित है. कंपनी के कर्मचारियों ने स्कीम में कई लोगों के बहुत सारे रुपए जमा करवाये हैं. एफएमसी स्कीम में बताकर 1,54,000 रुपए निवेश करने पर 10 हजार रुपये प्रति माह 32 माह तक देने का वायदा किया गया था. इसके साथ ही निवेश में धनराशि डबल होने का झांसा दिया गया.

कम्पनी की स्कीम के लालच में आए अरुण ने रुपए जमा कर दिए. पहले माह रुपए मिले. लेकिन, इसके बाद कंपनी ने रुपए भेजना बंद कर दिया. उन्होंने कंपनी के मालिक कन्हैया गुलाटी से उनके बरेली स्थित आवास पर संपर्क किया, तो उन्होंने छह माह में भुगतान करने की बात कही. मगर, इसके बाद उन्होंने फोन उठाना बंद कर दिया. काफी कोशिश के बाद कंपनी से उन्हें चेक दिलाया गया.

Also Read: बरेली: रोडवेज की बस मरम्मत में भी खेल, ज्यादा खर्च वाली फर्म को दिया ठेका, दो कर्मचारी निलंबित, जानें मामला

अरुण ने बताया कि कंपनी की बहुत सारी जमीन लखनऊ के मोहनलालगंज, बाराबंकी और बरेली में स्थित है. इन जगहों पर प्लाटिंग भी हो रही है. उन्हें जमीन की रजिस्ट्री कराने की पेशकश की. लेकिन, उन्होंने फर्जीवाड़ा देखते हुए जमीन लेने से इनकार कर दिया. अरुण ने बताया कि उन्होंने जिन लोगों के रुपए कंपनी में जमा करवाये थे, वे लोग अपने रुपए उनसे मांग रहे हैं. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के निर्देश पर बारादरी पुलिस ने कैनविज कंपनी के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. इसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी है.

रुपए दोगुना करने का लालच

कैनविज कंपनी के मालिक कन्हैया गुलाटी पर आरोप है कि स्कीम में रुपए लगवाकर रकम दोगुनी करने का झांसा देकर ठगी की है. मगर, किसी को रकम वापस नहीं दी गई.य ह एफआईआर पुलिस के उच्च अधिकारियों के आदेश पर दर्ज की गई है.

बिहार-झारखंड के लोगों ने बीते वर्ष किया था प्रदर्शन

कैनविज कंपनी के मालिक कन्हैया गुलाटी पर शहर के साथ अन्य प्रदेशों में भी लोगों को निवेश के नाम पर करोड़ों का चूना लगाने का आरोप है.ठगी के शिकार युवकों ने बीते वर्ष कन्हैया गुलाटी के स्कूल पहुंचकर प्रदर्शन किया था. उन्होंने कैनविज कंपनी के मालिक कन्हैया गुलाटी के खिलाफ नारेबाजी की थी. युवकों का आरोप था कि निवेश में दोगुनी रकम का झांसा देकर ठगा गया है. कई बार बिहार, झारखंड से आ चुके थे.मगर, रुपये नहीं मिले.

बिहार के युवक ने कराई थी एफआईआर

बिहार के जिला चंपारण में गुरुद्वारा रोड लाल बाजार बेतिया निवासी विवेक कुमार ने कैनविज कंपनी के मालिक कन्हैया लाल गुलाटी समेत 7 लोगों के खिलाफ थाना बारादरी में धोखाधड़ी कर रुपए हड़पने और धमकी देने के आरोप में एक फरवरी, 2022 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. कन्हैया के अलावा इस मामले में नामजद अन्य आरोपी गोरखपुर और बिहार के रहने वाले भी हैं. कन्हैया गुलाटी पर अलग-अलग थानों में धोखाधड़ी के कई अन्य मामले भी दर्ज हैं.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें