13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा : सुंदरपहाड़ी के सिंदरी में मलेरिया से एक और बच्ची की मौत , दूसरी बहन गंभीर

सुंदरपहाड़ी मे मलेरिया की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार युद्ध स्तर पर काम कर रहा है. हर दिन जांच-पड़ताल की जा रही है. रोगियों को दवा मुहैया करायी जा रही है. बीते एक से डेढ़ माह से मलेरिया प्रभावित गांव में टीम कैंप कर रही है.

गोड्डा : सुंदरपहाड़ी के सिंदरी गांव में मलेरिया का कहर नहीं रुक रहा है. फिर एक बच्ची की मलेरिया से मौत हो गयी. मृत बच्ची सोनामणि मुर्मू लखीचंद मुर्मू की बेटी थी. वह तीन दिनों से बीमार थी. वहीं, लखीचंद की दूसरी बेटी बाहामनि मुर्मू की हालत गंभीर बनी हुई है. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, बच्ची को सुंदरपहाड़ी रेफरल अस्पताल से रेफर करने के बाद 108 एंबुलेंस से गोड्डा सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था. रास्ते में ही बच्ची ने दम तोड़ दिया. पिता लखीचंद्र मुर्मू ने बताया कि बच्ची तीन दिनों से बीमार थी. कल तबीयत ज्यादा खराब हो गयी. इलाज के लिए बुधवार को सुंदरपहाड़ी ले गये थे. वहां से रेफर कर दिया गया. गोड्डा सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में बच्ची की जान चली गयी. वहीं, बच्ची की बड़ी बहन बाहामनि मुर्मू की हालत गंभीर बनी हुई है. बाहामनी का ब्लड सैंपल सदर अस्पताल में लिया गया. जांच में वह पीएफ पॉजिटिव के साथ में एनेमिक भी पायी गयी. इसकी सूचना अस्पताल के मैनेजर ने सुंदरपहाड़ी के चिकित्सा पदाधिकारी को दी. बच्ची को बुधवार को सुदंरपहाड़ी में ही भर्ती कराने का निर्देश दिया गया है. इधर, सरकारी एंबुलेंस से बच्ची के शव के साथ उसके परिवार को सुंदरपहाड़ी के सिंदरी भेज दिया गया.

लाख प्रयास के बाद भी कम नहीं हो रहे मलेरिया के मामले

सुंदरपहाड़ी मे मलेरिया की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार युद्ध स्तर पर काम कर रहा है. हर दिन जांच-पड़ताल की जा रही है. रोगियों को दवा मुहैया करायी जा रही है. बीते एक से डेढ़ माह से मलेरिया प्रभावित गांव में टीम कैंप कर रही है. बाावजूद मलेरिया के मामले कम नहीं हो रहे हैं. सुंदरपहाड़ी सीएचसी में हर दिन 8-10 मामले केवल मलेरिया के आ रहे हैं. ज्यादातर मामले सुंदरपहाड़ी के सिंदरी, रत्नापाडा, चंदापाडा आदि गांवों में मिल रहे हैं.

क्या कहते हैं सिविल सर्जन

गोड्डा के सिविल सर्जन डॉ अनंत कुमार झा ने कहा कि मलेरिया से बच्ची की मौत का मामला सामने आया है. मलेरिया की रोकथाम के लिए लगातार काम कर रहे हैं. पीड़ित क्षेत्र की माॅनिटरिंग की जा रही है. टीम गठित की गयी है. सुंदरपहाड़ी प्रखंड चिकित्सा प्रभारी तथा एमपीडब्ल्यू से हर दिन की रिपोर्ट मांगी गयी है.

Also Read: झारखंड: गोड्डा जेल में छापेमारी, सभी वार्डों की जांच, कैदियों से पूछताछ, नहीं मिली आपत्तिजनक सामग्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें