17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jawa 42 Bobber: एमएस धोनी के बाइक कलेक्शन में शामिल हुई एक और शानदार बाइक, जानें इससे जुड़ी हर डिटेल

हाल ही में, धोनी के बाइक कलेक्शन में एक नई बाइक शामिल हुई है, जो जावा की नई बाइक है. यह बाइक जावा 42 बॉबर का एक नया संस्करण है, जिसे "जावा 42 स्पेशल एडिशन" कहा जाता है.

MS Dhoni Bike Collection
Undefined
Jawa 42 bobber: एमएस धोनी के बाइक कलेक्शन में शामिल हुई एक और शानदार बाइक, जानें इससे जुड़ी हर डिटेल 6

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने बाइक कलेक्शन के लिए जाने जाते हैं. उनके पास कई महंगी और दुर्लभ बाइक हैं, जिनमें जावा 42 बॉबर, हार्ले-डेविडसन फैट बॉय, और कावासाकी निंजा H2 शामिल हैं.

धोनी को गिफ्ट में मिली Jawa 42 Bobber
Undefined
Jawa 42 bobber: एमएस धोनी के बाइक कलेक्शन में शामिल हुई एक और शानदार बाइक, जानें इससे जुड़ी हर डिटेल 7

तस्वीरों से पता चलता है कि ये बाइक उन्हें स्किपर पाइप की तरफ से गिफ्ट की गई है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पॉलिमर पाइप्स और फिटिंग्स की अग्रणी निर्माता, स्किपर ने एक विशेष जावा 42 बॉबर बाइक उपहार में दी है. धोनी को इस साल मार्च में वेस्टइंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल के साथ स्किपर पाइप्स के ब्रांड एंबेसडर के रूप में घोषित किया गया था.

धोनी की Jawa 42 Bobber एक कस्टम बाइक 
Undefined
Jawa 42 bobber: एमएस धोनी के बाइक कलेक्शन में शामिल हुई एक और शानदार बाइक, जानें इससे जुड़ी हर डिटेल 8

जावा 42 स्पेशल एडिशन एक कस्टम बाइक है, जिसे धोनी की व्यक्तिगत पसंद के अनुसार तैयार किया गया है. बाइक को एक विशेष जेड/बॉटल ग्रीन पेंट स्कीम में तैयार किया गया है, जिसमें फ्यूल टैंक, फेयरिंग, और बॉडीवर्क पर सुनहरे पिनस्ट्रिप लगे हुए हैं. बाइक में एक कस्टम-निर्मित सीट, एक कस्टम-निर्मित एग्जॉस्ट सिस्टम, और एक कस्टम-निर्मित हैंडलबार भी है.

Also Read: MS Dhoni Bike And Car Collection: सैंकड़ों बाइक और लक्जरी कारें, जानें धोनी के इस शौक की पूरी दास्तान Jawa 42 Bobber Engine & Specs 
Undefined
Jawa 42 bobber: एमएस धोनी के बाइक कलेक्शन में शामिल हुई एक और शानदार बाइक, जानें इससे जुड़ी हर डिटेल 9

जावा 42 बॉबर एक सिंगल-सीटर बाइक है, जो धोनी के लिए एकदम सही है, जो अक्सर अकेले ही यात्रा करते हैं. बाइक में 334cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 29.49bhp की पावर और 32.7Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है.

Jawa 42 Bobber Features 
Undefined
Jawa 42 bobber: एमएस धोनी के बाइक कलेक्शन में शामिल हुई एक और शानदार बाइक, जानें इससे जुड़ी हर डिटेल 10

बाइक में कई अन्य कस्टम फीचर्स भी हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • एक कस्टम-निर्मित सीट

  • एक कस्टम-निर्मित एग्जॉस्ट सिस्टम

  • एक कस्टम-निर्मित हैंडलबार

  • एक कस्टम-निर्मित टायर

धोनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जावा 42 बॉबर की तस्वीरें पोस्ट की हैं. उन्होंने लिखा है कि यह बाइक उनके लिए “एक विशेष उपहार” है. जावा 42 बॉबर की कीमत ₹2.50 लाख (एक्स-शोरूम) है.

Also Read: Toyota Mini Fortuner: क्रेटा, सेल्टोस और ग्रैंड विटारा का खेल खत्म! टोयटा के इस नए अवतार ने सबकी नींद उड़ाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें