16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एंटी करप्शन ब्यूरो के हत्थे चढ़ा बिजली विभाग का घूसखोर बड़ा बाबू

चांडिल : एंटी करप्शन ब्यूरो ने सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल में बिजली विभाग के हेड क्लर्क नरेश कुमार रब्बानी को 600 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. इस रिश्वतखोर बड़ा बाबू के खिलाफ चांडिल के राजेश कुमार महतो ने घूस मांगे जाने की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में की थी. इसके बाद एसीबी ने कार्रवाई करते हुए आज इसे गिरफ्तार कर लिया.

चांडिल : एंटी करप्शन ब्यूरो ने सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल में बिजली विभाग के हेड क्लर्क नरेश कुमार रब्बानी को 600 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. इस रिश्वतखोर बड़ा बाबू के खिलाफ चांडिल के राजेश कुमार महतो ने घूस मांगे जाने की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में की थी. इसके बाद एसीबी ने कार्रवाई करते हुए आज इसे गिरफ्तार कर लिया.

एंटी करप्शन ब्यूरो ने आज चांडिल स्टेशन स्थित बिजली विभाग के कार्यालय के बड़ा बाबू को 600 रुपये घूस लेते रंगे हाथों धर दबोचा. शिकायतकर्ता चांडिल के राजेश कुमार महतो हैं. इनके द्वारा एंटी करप्शन ब्यूरो में बिजली व‍िभाग के हेड क्लर्क नरेश कुमार रब्बानी के खिलाफ 600 रुपये घूस मांगने की शिकायत दर्ज करायी गयी थी.

Also Read: Jharkhand JAC 12th result 2020 : झारखंड इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों का इंतजार जल्द होगा खत्म, अब रिजल्ट की बारी

राजेश कुमार महतो द्वारा बिजली वि‍भाग में रिश्वत मांगे जाने की शिकायत के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी जितेंद्र दुबे द्वारा इस मामले का सत्यापन कराया गया. जांच में यह मामला सही पाया गया. इसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी जितेंद्र दुबे द्वारा योजना के तहत चांडिल विद्युत विभाग में पदस्थापित हेड क्लर्क नरेश कुमार रब्बानी को 600 रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. इस टीम का नेतृत्व एसीबी डीएसपी जितेंद्र दुबे कर रहे थे.

एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. शिकायत मिलते ही घूसखोरों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है. इसी क्रम में आज एसीबी ने बिजली विभाग के हेड क्लर्क को अरेस्ट किया.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें