लोहरदगा, अमित कुमार राज : लोहरदगा थाना क्षेत्र के लावागांई में शनिवार देर रात असमाजिक तत्वों ने लावागांई के बनारसीटांड, मटकुपिया टांड तथा सरना टांड में लगी मिर्च , फुलगोभी की तैयार फसल को नष्ट कर दिया. इसके अलावा खेतो में बनाएं गए नर्सरी में तैयार फुलगोभी व मिर्च के पौधे को क्षतिग्रस्त करते हुए नष्ट कर दिया. किसानों ने इसकी सूचना लिखित रूप से कुड़ू थाना को देते हुए असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई की मांग किया है. इससे पहले भी लावागांई गांव में किसानों के तैयार फसलों को नष्ट कर दिया गया था. एक दर्जन किसानों के फसल व पौधा नष्ट करने से किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.
लावागांई गांव के किसानों को ग्रामीणों ने बताया कि खेतों में लगी फसलों को उखाड़ कर और नोंच दिया गया है. इतना ही नहीं तैयार हो रहें फुलगोभी व मिर्च फसल के नोंच कल फेंक दिया गया है. किसान जब खेत में पहुंचे तो देखा कि खेत में लगे फसल नष्ट किया हुआ है. जांच के बाद पता चला कि किसान तेरावर खान का मिर्च, जसीम अंसारी का मिर्च तथा फुलगोभी, वसीम अंसारी का फुलगोभी, साहिल अंसारी तथा सुरज साहू का मिर्च, इदुल अंसारी तथा महमुद अंसारी के नर्सरी में तैयार हो रहा फुलगोभी का पौधा इकबाल अंसारी, सनीफ अंसारी, असरफुल अंसारी तथा सकबुल अंसारी के नर्सरी में तैयार फुलगोभी का पौधा को नष्ट किया हुआ है.
फसल के नष्ट करने और तैयार फसल को बर्बाद करने के बाद किसान और ग्रामीण आक्रोशित हो गए हैं. आक्रोशित किसान कुड़ू थाना पहुंचे तथा थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर असमाजिक तत्वों पर कारवाई की मांग किया. किसानों ने बताया कि लगातार असमाजिक तत्वों के द्धारा किसानों को नुकसान दिया जा रहा है. पिछले दिनों भी नर्सरी में तैयार फुलगोभी व मिर्च पौधा व खेत में लगें तैयार हो रहें फुलगोभी, मिर्च, टमाटर तथा धनिया पत्ती को रौंद दिया गया था. एक दर्जन किसानों के फसलों को नष्ट कर देने से किसानों को लगभग पांच लाख रुपए का नुकसान हुआ है.
वर्तमान में हरी मिर्च बाजार मे 110 रुपए और फुलगोभी 40 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रहा है. मिर्च फसलों के नष्ट करने से भारी नुकसान किसानों को हुआ है. किसानों ने बताया कि कर्ज लेकर किसी तरह सब्जी फसल लगाएं थे. फसलों को नष्ट कर देने से भारी नुकसान हुआ है. समस्या है कि कैसे कर्ज भरेंगे, कैसे परिवार का जीविकोपार्जन चलेगा और कैसे खरीफ फसल की खेती करेंगे. असमाजिक तत्वों ने किसानों की कमर तोड़ दिया है. थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. किसानों के साथ गलत किया गया है . जांच की जा रही है, दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा.
Also Read: झारखंड : बारिश के कारण टमाटर और अन्य सब्जियों के बढ़े दाम, जाने कब तक रहेंगी महंगी