एक्ट्रेस अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal )ने 1990 में राहुल रॉय के साथ आशिकी के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म से वो रातोंरात स्टार बन गई थीं. फिल्म महेश भट्ट द्वारा निर्देशित थी और उस समय एक शानदार हिट थी. इस फिल्म का सीक्वल भी बना जो साल 2013 में रिलीज हुई थी. फिल्म में श्रद्धा कपूर और सिद्धार्थ राय कपूर ने लीड रोल निभाया था. हालांकि आशिकी 2 (Aashiqui 2 )से अनु अग्रवाल निराश हुई. अब उन्होंने इसके कारणों का खुलासा किया है.
अनु अग्रवाल ने टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में कहा कि, वह उम्मीद कर रही थी कि नयी फिल्म पुरानी फिल्म का सीधा सीक्वल होगी. उन्होंने कहा, “आशिकी 2 उस समय रिलीज हुई थी जब मैं वाकई कोई फिल्में नहीं देख रही थी, लेकिन मुझे इसके बारे में पता था. मैंने सोचा ‘वाह, अब आशिकी 2 होगी!’.
उन्होंने आगे कहा, लेकिन मैंने जैसा सोचा था कि यह पिछली की अगली कड़ी थी, लेकिन मुझे बताया गया कि ऐसा नहीं है और उन्होंने सिर्फ इसके टाइटल का इस्तेमाल किया है लेकिन फिल्म पूरी तरह से अलग थी. यह थोड़ा निराशाजनक था. हालांकि, आशिकी अपने आप में एक बहुत लोकप्रिय फिल्म थी.”
Also Read: प्रभास की ‘आदिपुरुष’ ने बनाया रिकॉर्ड, तापसी पन्नू का खुलासा | टॉप 10 न्यूज
बता दें कि, आशिकी 2 ए स्टार इज़ बॉर्न की हिंदी रीमेक थी. फिल्म में श्रद्धा कपूर ने एक प्रतिभाशाली सिंगर की भूमिका निभाई है जिसे आदित्य ने खोजा था. वह उसे सफलता और प्रसिद्धि हासिल करने में मदद करता है लेकिन बाद में उस उससे जलन होने लगती है. वो अपनी शराब पीने की आदत को छोड़ने में भी असमर्थ है. वो उसका पूरा ख्याल रखना चाहती हैं, लेकिन लोगों के ताने उसे जीने नहीं देते.
राहुल रॉय ने भी पीटीआई को दिये इंटरव्यू में कहा था, “मुझे नहीं लगता कि कोई पुरानी फिल्मों के जादू को फिर से बना सकता है. जैसे हाल के दिनों में हमने पुरानी फिल्में देखी हैं जो फिर से बनी हैं, उन्हें शायद ही सफलता मिली हो. नया संस्करण पुरानी फिल्मों को पछाड़ने में विफल हो सकता है.” इससे साफ था कि उन्हें भी आशिकी की रीमेक कुछ खास पसंद नहीं आई थी.