Anubrata Mondal News: अनुब्रत मंडल के तेवर नरम नहीं, बोले- टेट पास है मेरी बेटी, सर्टिफिकेट भी है

Anubrata Mondal News: अधिवक्ता फिरदौस शमीम ने कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया है कि सुकन्या समेत मंडल परिवार के छह रिश्तेदार टेट पास नहीं हैं, फिर भी प्राथमिक स्कूल में शिक्षक के रूप नौकरी कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2022 7:30 PM
an image

Anubrata Mondal News: मवेशियों की तस्करी के मामले में सीबीआई की गिरफ्त में आये बीरभूम के धाकड़ तृणमूल कांग्रेस नेता अनुब्रत मंडल उर्फ केष्टो के तेवर मुख्यमंत्री के समर्थन के बाद से नरम नहीं पड़े हैं. गुरुवार को निजाम पैलेस स्थित सीबीआई कार्यालय से अनुब्रत को फिर चेकअप के लिए अलीपुर कमान अस्पताल ले जाया जा रहा था.

मेरी बेटी के पास है सर्टिफिकेट

निजाम पैलेस के बाहर मीडिया ने जब उनसे बेटी सुकन्या व अन्य रिश्तेदारों को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के संबंध में पूछा, तो ठसक के साथ अनुब्रत मंडल ने कहा, “इस बारे में जो कहना है अदालत कहेगी. आप कौन होते हैं पूछनेवाले? मेरी बेटी टेट पास है और उसके पास सर्टिफिकेट भी है. मुझे कोई चिंता नहीं है.”

Also Read: कलकत्ता हाईकोर्ट में पेश हुई अणुव्रत मंडल की बेटी सुकन्या, कोर्ट ने मांगे ये दस्तावेज
कलकत्ता हाईकोर्ट में हाजिर हुई अनुब्रत की बेटी सुकन्या

काबिल-ए-गौर है कि अधिवक्ता फिरदौस शमीम ने कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया है कि सुकन्या समेत मंडल परिवार के छह रिश्तेदार टेट पास नहीं हैं, फिर भी प्राथमिक स्कूल में शिक्षक के रूप नौकरी कर रहे हैं. मामले की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सुकन्या समेत छह रिश्तेदारों को टेट पास सर्टिफिकेट के साथ गुरुवार को कोर्ट में हाजिर होने को कहा था.

ममता बनर्जी ने किया है अनुब्रत मंडल का बचाव

पिछले हफ्ते बेहला में एक सभा के मंच से मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ने अनुब्रत मंडल का बचाव करते हुए केंद्र को आड़े हाथ लिया था. आरोप लगाया था कि भाजपा नीत केंद्र सरकार राजनीतिक विरोधियों के पीछे केंद्रीय एजेंसियों को लगा रही है. इस बाबत पूछने पर अनुब्रत मंडल ने कहा, “दीदी(ममता बनर्जी) ने ठीक ही कहा है. इसमें गलत क्या है?”

Also Read: टेट पास का सर्टिफिकेट लेकर आज कलकत्ता हाईकोर्ट में हाजिर होंगी अणुव्रत मंडल की बेटी सुकन्या
एक केस्टो को पकड़ेंगे तो लाखों केस्टो बनेंगे : ममता बनर्जी

बेहला में मुख्यमंत्री ने कहा था, “एक केस्टो को पकड़ेंगे, तो लाखों केस्टो बनेंगे. केस्टो ने आखिर किया क्या है? जब भी चुनाव आता है, तब उसे घर में बंद कर देते हैं. अनुब्रत की गिरफ्तारी किसी सबूत के बगैर हुई है. यह सब भाजपा के इशारे पर हो रहा है.”

कमान अस्पताल में हुई अनुब्रत के स्वास्थ्य की जांच

उधर, अलीपुर के कमान अस्पताल में अनुब्रत मंडल की करीब एक घंटे तक चिकित्सीय जांच हुई. वापसी में अनुब्रत ने संवाददाताओं के सामने कहा, “रोजाना 32-33 दवाएं खानी पड़ रही हैं. शारीरिक रूप से कुछ दबाव में हूं.” चिकित्सीय जांच के बाद अनुब्रत को वापस निजाम पैलेस स्थित सीबीआई ऑफिस ले जाया गया.

Exit mobile version