16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल की पुत्री सुकन्या को ED ने फिर भेजा समन, जांच एजेंसी कर सकती है पिता के सामने पूछताछ

अनुब्रत की बेटी सुकन्या मंडल को अगले सप्ताह दिल्ली में ईडी कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है. सुकन्या ने पिछले साल मार्च में वकील के जरिए पत्र लिखकर ईडी से मोहल्लत मांगी थी.

बीरभूम, मुकेश तिवारी :

गौ तस्करी मामले में दिल्ली के तिहाड़ जेल में कैद तृणमूल के बीरभूम जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल की पुत्री सुकन्या मंडल को ईडी ने एक बार फिर तलब किया है. ईडी ने सुकन्या को तीसरी बार दिल्ली तलब किया है. दो बार समन के बाद भी सुकन्या दिल्ली ईडी कार्यालय में पेश नहीं हुई. सूत्रों के मुताबिक इस बार भी अगर सुकन्या दिल्ली में ईडी के समन पर पेश नहीं होती हैं तो ईडी कुछ गंभीर कार्रवाई कर सकती है.

अनुब्रत की बेटी सुकन्या मंडल को अगले सप्ताह दिल्ली में ईडी कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है. सुकन्या ने पिछले साल मार्च में वकील के जरिए पत्र लिखकर ईडी से मोहल्लत मांगी थी. उस समय, उन्होंने कुछ दिनों के लिए मातृ शोक और मानसिक तनाव की बात कही थी. उसके बाद, सुकन्या ईडी के दूसरे नोटिस पर भी नही पहुंची. सुकन्या ने इसकी वजह अस्वस्थता बतायी. अनुब्रत की पुत्री सुकन्या ईडी से बचने के लिए कोई न कोई बहाना हर बार बनाती रही है.

लोगों का कहना है की सुकन्या ईडी के कार्यालय में उपस्थित होने से क्यों बच रही हैं? कई लोगों का तो ये भी कहना है कुछ बड़ा पर्दाफाश होने के डर से सुकन्या मंडल दिल्ली में ईडी कार्यालय नहीं जा रही हैं. सूत्रों के मुताबिक गौ तस्करी के मामले में गिरफ्तार अनुब्रत मंडल अब दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. इस बात की प्रबल संभावना है कि ईडी कार्यालय में पेश होने पर सुकन्या को अनुब्रत मंडल के सामने बैठाकर ईडी पूछताछ कर सकती है.

माना जा रहा है कि सुकन्या अपने पिता से आमने-सामने की पूछताछ से बचने के लिए ईडी का सामना नहीं करना चाहती है. सूत्रों के मुताबिक, संभावना जताई जा रही है की ईडी अधिकारी व्यापक वित्तीय लेनदेन के बारे में जानने के बाद अनुब्रत और सुकन्या से आमने-सामने पूछताछ करने पर विचार कर सकते हैं. इससे पहले सीए मनीष कोठारी को ईडी ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल में भेज दिया था. हालांकि सुकन्या की तरफ से ईडी के समन को लेकर कोई जवाब नहीं आया है. अभी यह साफ नहीं है कि सुकन्या आगामी सोमवार को दिल्ली ईडी कार्यालय में पेश होंगी या नहीं यह बड़ा सवाल है?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें