19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुब्रत मंडल से शक्तिगढ़ में मिलने वाले 2 रहस्यमयी युवक कौन थे? TMC नेता को आज दिल्ली ले जायेगी ED की टीम

दिल्ली पहुंचने के बाद ईडी की टीम अनुब्रत मंडल को सीधे राउज एवेन्यू कोर्ट के मजिस्ट्रेट के घर ले जा सकती है, क्योंकि दिल्ली पहुंचने में उन्हें देर हो जायेगी. बता दें कि मंगलवार को स्वास्थ्य जांच के लिए अनुब्रत को आसनसोल से कोलकाता ले जाया गया.

बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी. गौ तस्करी मामले में सीबीआई और ईडी द्वारा गिरफ्तार बीरभूम जिला तृणमूल पार्टी अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को दिल्ली ले जाने का रास्ता साफ हो गया है. कोलकाता के जोका स्थित ईएसआई हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने अनुब्रत मंडल की जांच के बाद कहा कि उन्हें कोई समस्या नहीं है. दो घंटे की जांच के बाद डॉक्टरों ने यह बात कही. इसके बाद पुलिस की टीम उन्हें सीधे साल्ट लेक सीजीओ कॉम्प्लेक्स ले गयी.

ईडी ने पहले बुक करवा रखी थी फ्लाइट की टिकट

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने पश्चिम बंगाल के हेवीवेट नेता अनुब्रत मंडल को दिल्ली ले जाने के लिए पहले ही फ्लाइट की टिकट बुक करवा रखी थी. सूत्र बता रहे हैं कि अनुब्रत को शाम 6:45 बजे की फ्लाइट से दिल्ली ले जाया जायेगा. विमान में अनुब्रत की सेहत पर नजर रखने के एक डॉक्टर भी साथ में दिल्ली जायेंगे. ईडी के तीन अधिकारियों की टीम अनुब्रत को लेकर दिल्ली जायेगी.

Also Read: पशु तस्करी व मनी लाउंडरिंग के आरोपी अनुब्रत मंडल को दिल्ली ले जायेगी सीबीआई, चाहिए हेल्थ सर्टिफिकेट
अनुब्रत को सुबह आसनसोल से कोलकाता ले गयी थी पुलिस की टीम

सूत्रों की मानें, तो दिल्ली पहुंचने के बाद ईडी की टीम अनुब्रत मंडल को सीधे राउज एवेन्यू कोर्ट के मजिस्ट्रेट के घर ले जा सकती है, क्योंकि दिल्ली पहुंचने में उन्हें देर हो जायेगी. बता दें कि मंगलवार को स्वास्थ्य जांच के लिए अनुब्रत को आसनसोल से कोलकाता ले जाया गया. रास्ते में बीरभूम तृणमूल जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल ने बर्दवान के शक्तिगढ़ में नाश्ता किया.

कौन थे वो रहस्यमयी युवक

अनुब्रत मंडल ने शक्तिगढ़ में नाश्ते में कचौड़ी, चने की दाल, लेंगचा खाया. राजभोग का भी आनंद अनुब्रत ने लिया. तृणमूल कांग्रेस के नेता जब शक्तिगढ़ में एक लेंगचा की दुकान पर नाश्ता कर रहे थे, तब उनकी टेबल पर दो अन्य युवक भी बैठे देखे गये. अनुब्रत मंडल ने इन दोनों से बातचीत भी की. इनमें से एक युवक ने करीब एक हजार रुपये का बिल भरा. ये युवक कौन थे, अभी तक रहस्य बना हुआ है.

Also Read: West Bengal News: गौ तस्करी मामले में CBI को मिले अहम सुराग, UP में अनुब्रत मंडल के बैंक खाते का चला पता
उदास दिख रहे थे अनुब्रत मंडल

दुकान के कर्मचारियों ने कहा कि वे अनुब्रत मंडल को दबंग नेता के रूप में देखने के आदी थे, लेकिन वे सुबह उनसे नहीं मिले. तृणमूल कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने कहा की अनुब्रत मंडल आज उदास दिख रहे थे. इसी बीच अनुब्रत नाश्ता करने के बाद कार में सवार हो गया. तुरंत काफिला कलकत्ता के लिए रवाना हो गया.

भाजपा ने किया जेल का शुद्धिकरण

आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत के जज राजेश चक्रवर्ती के आदेश के बाद अनुब्रत मंडल को कोलकाता ले जाया गया है. इस बीच, आसनसोल सुधार गृह से अनुब्रत को लाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने वहां गोबर और गंगा जल का छि़ड़काव कर जेल का शुद्धिकरण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें