कश्मीरी पंडित की हत्या मामले में शशि थरूर पर भड़के अनुपम खेर, बोले- आपकी सोच को क्या हो गया है ?
anupam kher congress leader shashi tharoor pandit sarpanch ajay pandita murder: अनुपम खेर (Anupam Kher) बी टाउन के उन कलाकारों में शुमार हैं जो तकरीबन हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं. इन दिनों वह जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में पंडित सरपंच अजय पंडिता की हत्या (Pandit Sarpanch Ajay Pandita murder) को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर अपनी राय दे रहे हैं. अब अनुपम खेर कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) पर भड़क गए हैं.
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) बी टाउन के उन कलाकारों में शुमार हैं जो तकरीबन हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं. इन दिनों वह जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में पंडित सरपंच अजय पंडिता की हत्या (Pandit Sarpanch Ajay Pandita murder) को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर अपनी राय दे रहे हैं. अब अनुपम खेर कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) पर भड़क गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर शशि थरूर को खरी खोटी सुनाई है.
दरअसल, शशि थरूर ने पंडित सरपंच अजय पंडिता की मौत पर शोक प्रकट किया. उन्होंने ट्वीट किया,’ धर्मनिरपेक्षता और लोकतंत्र के लिए खड़े होने के लिए कश्मीर से केरल तक कांग्रेसियों की हत्या की जा रही है. संदेश साफ है- ‘कांग्रेस मुक्त भारत’. अब शशि थरूर के इस ट्वीट पर अनुपम खेर भड़क गए हैं.
O dear @ShashiTharoor!! You are such an educated person. What has happened to your thinking? In this scenario when a terrorist kills anyone from Kashmir to Kanyakumari, he kills an INDIAN. Not a political party member. What a twisted thing to say!! संगत का इतना बुरा असर!! 😳 https://t.co/xyv3RHlobR
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 12, 2020
अनुपम खेर ने ट्वीट किया,’ प्रिय, शशि थरूर !! आप एक ऐसे शिक्षित व्यक्ति हैं. आपकी सोच को क्या हो गया है? इस परिदृश्य में जब एक आतंकवादी कश्मीर से कन्याकुमारी तक किसी को मारता है, तो वह एक भारतीय को मार देता है. राजनीतिक दल का सदस्य नहीं होता. घुमा फिराकर बात करने का क्या तरीका है !! संगत का इतना बुरा असर !!.’
हाल ही में अनुपम खेर ने ट्विटर पर पंडित सरपंच अजय पंडिता की हत्या पर दुख जताया था. उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था,’ मैं दुखी भी हूं और गुस्सा भी. इकलौते कश्मीरी पंडितों के सरपंच अजय पंडित को कश्मीर के अनंतनाग में कल गोली मार दी गई. उन्हें मेरी तरफ से भावपूर्ण श्रद्धांजलि. जो लोग छाती पीट-पीट कर रोते हैं वे भी इस घटना के बाद से एक दम खामोश नजर आ रहे हैं. किसी की एक आवाज भी नहीं निकल रही है.’
Also Read: अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर फैल रही नफरत पर जताई नाराजगी, कहा- सरेआम लोगों को नीचा दिखाने… VIDEO
एक्टर ने कहा था, कल दिनदहाड़े कश्मीर के अनंतनाग में एक अकेला कश्मीरी पंडित अकेला इसलिए क्योंकि पूरे कश्मीर में कोई और कश्मीरी पंडित सरपंच नहीं था. उसको हत्यारों ने, आतंकवादियों ने सड़क पर गोली मार दी. ये फिर दोहराया जा रहा है, वही कांड जो 80 के दशक में हुआ था, जिसको फाइनल अंजाम दिया गया था, 19 जनवरी 1990 को. उसके मां-बाप को बिलखता देखकर उनकी तकलीफ देखकर बहुत दुख हुआ, बहुत रोष भी हुआ.
वीडियो के अंत में अनुपम खेर ने कहा था, ‘कश्मीर में जो भी हो चाहे वो मुस्लिम हो, चाहे वो पंडित हो, जो भी अभी भी टेररिज्म कर रहा है, उसको बचाना नहीं है, जब हमारी सिक्युरिटी फोर्सेस उसे पकड़ने की कोशिश करती है, तो उसको बचाने की कोशिश मत कीजिए. क्योंकि कल को आपके भी परिवार के किसी सदस्य को ऐसे दिनदहाड़े गोली मार दी जाएगी. मेरी भावपूर्ण श्रद्धांजलि उनके परिवार वालों के लिए, उनके घरवालों के लिए उनके बच्चों के लिए. ओम शांति.’
Posted By: Budhmani Minj