अनुपम खेर ने ऋचा चड्ढा के ट्वीट पर जताई नाराजगी, कहा- इससे ज्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है…
अनुपम खेर ने ट्वीट किया, “देश की बुराइयां करके कुछ लोगों के बीच लोकप्रिय होने की कोशिश करना कयार और छोटे लोगों का काम है. और सेना के सम्मान को दांव पर लगाना... इससे ज्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है.'
एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा अपने गलवान घाटी को लेकर किये गये ट्वीट को लेकर आलोचना झेल रही हैं. कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी उनके ट्वीट पर नाराजगी जताई है. फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. अब अनुपम खेर ने भी एक्ट्रेस के ट्वीट को लेकर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि देश के बारे में बुरा बोलना ‘कायरों का काम’ है. अनुपम ने यह भी कहा कि भारतीय सेना का अपमान करने से ज्यादा ‘शर्मनाक’ कुछ नहीं है.
अनुपम खेर ने जताई नाराजगी
अनुपम खेर ने ट्वीट किया, “देश की बुराइयां करके कुछ लोगों के बीच लोकप्रिय होने की कोशिश करना कयार और छोटे लोगों का काम है. और सेना के सम्मान को दांव पर लगाना… इससे ज्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है.’ ट्विटर पर कई लोगों ने अनुपम खेर के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. एक शख्स ने हिंदी में ट्वीट किया, ”इस बात के लिए हमें आप पर गर्व है.” बता दें कि अक्षय कुमार और के के मेनन ने भी ऋचा चड्ढा के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी थी. रणवीर शौरी ने भी ऋचा के ‘गैरजिम्मेदार’ ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी.
देश की बुराई करके कुछ लोगों के बीच लोकप्रिय होने की कोशिश करना कायर और छोटे लोगों का काम है।और सेना के सम्मान को दांव पर लगाना…. इससे ज़्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है। pic.twitter.com/ZXx3XCMARp
— Anupam Kher (@AnupamPKher) November 25, 2022
ऋचा चड्ढा के ट्वीट पर मचा बवाल
ऋचा चड्ढा ने उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त दी थी जिसमें उन्होंने कहा था कि, सेना पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर के कुछ हिस्सों को वापस लेने के सरकार के किसी भी आदेश के लिए “हमेशा तैयार” है और “उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी”. ऋचा चड्ढा ने रिएक्ट करते हुए लिखा कि गलवान Hi बोल रहा है. एक्ट्रेस के इस ट्वीट के बाद जमकर बवाल मचा और सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हुई. जिसके बाद उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट किया और माफीनामा जारी किया.
Also Read: Vikram Gokhale health update: विक्रम गोखले की तबीयत में धीमा सुधार, डॉक्टरों ने जारी किया लेटेस्ट अपडेट
अशोक पंडित ने दर्ज कराई शिकायत
फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने ऋचा चड्ढा के खिलाफ उनके ‘हाय, गालवान’ ट्वीट के लिए शिकायत दर्ज की है. उन्होंने अपील की है कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. उनका कहना है कि वो सैनिकों का मजाक नहीं उड़ा सकती और माफी नोट के साथ बच नहीं सकती हैं. अशोक ने गुरुवार को अभिनेता के खिलाफ मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया.