कंगना रनौत की फिल्म Emergency में जय प्रकाश नारायण के रोल में दिखेंगे अनुपम खेर, सामने आया नया पोस्टर

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' में अनुपम खेर जय प्रकाश नारायण का रोल निभाने वाले है. इसे लेकर एक्टर ने पोस्टर शेयर किया है. इसमें वो अपने लुक से सबको इंप्रेस कर रहे है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2022 12:21 PM

Emergency: कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी‘ का टीजर कुछ दिन पहले ही जारी हुआ था. इसमें कंगना भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की रोल में दिखी थी. उन्हें इस रोल में दर्शक पहचान नहीं पाए थे. अब फिल्म से अनुपम खेर ने अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है, जिसमें वो लोकनायक नेता जय प्रकाश नारायण का किरदार निभाते दिखेंगे. पोस्टर पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे है.

अनुपम खेर ‘इमरजेंसी’ में 

अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘इमरजेंसी’ से अपने लुक को शेयर कर कैप्शन में लिखा, निडर होकर सवाल करने वाले व्यक्ति जय प्रकाश नारायण की भूमिका निभाकर खुशी और गर्व महसूस कर रहा हूं. सही अर्थों में एक विद्रोही. कंगना रनौत स्टारर और निर्देशन में इमरजेंसी. इसपर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है.


‘इमरजेंसी’ में ये रोल निभाएंगे अनुपम खेर

पोस्टर में अनुपम खेर काफी अलग दिख रहे है. उन्होंन चश्मा पहना है और चेहरे पर झुर्रियां है. इसपर यूजर्स ने कमेंट कर लिखा, ये फिल्म देखने का इंतजार नहीं हो रहा. एक अन्य यूजर ने लिखा, सर आपका एक और बेस्ट देखने के लिए हम तैयार है. एक अन्य यूजर ने लिखा, ये मूवी सुपरहिट होगी. एक और यूजर ने लिखा, ऑल दे बेस्ट सर.

Also Read: Kirron Kher Birthday: अनुपम खेर ने किरण खेर संग शेयर की अनदेखी तसवीरें,बेटे सिंकदर खेर को लेकर कही ये बात
कंगना रनौत की तारीफ

इससे पहले अनुपम खेर ने कंगना रनौत फिल्म ‘इमरजेंसी’ की तारीफ की थी. तारीफ करते हुए उन्होंने लिखा था, इमरजेंसी का क्या ही शानदार टीज़र है! आप वास्तव में असाधारण और प्रतिभाशाली हैं! मेरे दादाजी कहते थे, बहते हुए दरिया को कोई नहीं रोक सकता!” जय हो.

अनुपम खेर और रश्मिका मंदाना

वहीं, पिछले दिनों एक इवेंट के दौरान अनुपम खेर साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना से मिले थे. इस दौरान उन्होंने उनके साथ तसवीरें क्लिक करवाई, जो इंटरनेट पर काफी वायरल हुई थी. पैपराजी से तसवीरें क्लिक करवाने के बाद अनुपम खेर ने अपने फोन से भी उनके साथ फोटोज क्लिक करवाई.

Next Article

Exit mobile version