11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Update: अलग हो जाएंगे अनुपमा-अनुज? इस वजह से मालती देवी ने Anuj को छोड़ा था आश्रम में

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज अनुपमा को शाह हाउस से दूर ले जाएगा. वह अनुपमा के सामने अपना दिल की सारी बात रखेगा. वो बताएगा कि माया की वजह से उसके पास वापस नहीं आ पाया.

Anupama Update: टीवी सीरियल ‘अनुपमा‘ (Anupama) काफी दिलचस्प हो गया है. शो में अनुपमा-अनुज फिर से आमने-सामने है. दर्शकों को इस पल का बेसब्री से इंतजार था. अनुज उससे गुरुकुल में मिलेगा और सारी सच्चाई बताएगा. अनुज अपनी गलती की माफी मांगेगा. शो का अपकमिंग एपिसोड काफी जबरदस्त होने वाला है. इसमें खूब सारे टर्न एंड ट्विस्ट आने वाले है.

अनुपमा से माफी मांगेगा अनुज

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज अनुपमा को शाह हाउस से दूर ले जाएगा. वह अनुपमा के सामने अपना दिल की सारी बात रखेगा. वो बताएगा कि माया की वजह से उसके पास वापस नहीं आ पाया. अनुज उसके पैर पकड़कर माफी मांगेगा. हालांकि अनुपमा यह कहकर अनुज के प्यार को ठुकरा देगी कि उसे उसके प्यार की ज़रूरत नहीं है, जो उसने बड़ी आसानी से माया को दे दिया.

मालती देवी आएगी कपाड़िया हाउस

अनुपमा द्वारा आमंत्रित किए जाने पर गुरु मां मालती देवी कपाड़िया हाउस में समर और डिंपी की शादी में शामिल होंगी. वहां वो अनुज को देखकर पुरानी बातें याद करेगी. बता दें कि जल्द ही इस बात का खुलासा हो जाएगा कि मालती ही अनुज की मां है. उसने अपने करियर की वजह से उसे आश्रम में छोड़ दिया था.

Also Read: Anupama Spoiler: जैसे ही अनुपमा के पास आया अनुज, माया ने चली गंदी चाल, आखिर वनराज से क्या छिपा रही है काव्या
अनुज करेगा ये कोशिश

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज अनुपमा को उसके जीवन में वापस लाने की कोशिश करेगा. साथ ही माया को बाहर रखने की कोशिस करेगा. दूसरी तरफ शाह और कपाड़िया परिवार के लोगों के सामने वनराज और बरखा का सच सामने आ जाएगा. बरखा और आदिक को कपाड़िया हाउस से बाहर कर दिया जाएगा. वहीं, अनुज को मालती देवी के बारे में पता चलेगा कि वो ही उसकी असली मां है. ये सच्चाई अनुज- अनुपमा और मालती की जिंदगी में क्या तूफान लेकर आती है, ये देखना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें