मुश्किल में फंसे फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप, दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री ने दर्ज करायी एफआईआर
फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप Anurag Kashyap पर बॉलीवुड अभिनेत्री ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. यह एफआईआर उसी अभिनेत्री ने लगाया है जिसने फिल्म निर्माता पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था. बॉलीवुड अभिनेत्री के वकील ने बताया कि अनुराग कश्यप के खिलाफ आईपीसी (IPC) की धारा 376,341, 342 के तहत दुष्कर्म गलत संयम, गलत तरीके से अपराध करने और महिला के अपमान के लिए लिखित शिकायत (FIR) दर्ज की गई है. फिलहाल इस मामले में अभिनेत्री का बयान दर्ज कराया जा रहा है.
फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) पर बॉलीवुड अभिनेत्री ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. यह एफआईआर उसी अभिनेत्री ने लगाया है जिसने फिल्म निर्माता पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था. बॉलीवुड अभिनेत्री के वकील ने बताया कि अनुराग कश्यप के खिलाफ आईपीसी की धारा 376,341, 342 के तहत दुष्कर्म गलत संयम, गलत तरीके से अपराध करने और महिला के अपमान के लिए लिखित शिकायत दर्ज की गई है. फिलहाल इस मामले में अभिनेत्री का बयान दर्ज कराया जा रहा है.
इससे पहले अनुराग कश्यप ने अपने ट्वीट्स के जरिये खुद पर लगे आरोपों से इनकार किया था. इसके बाद अनुराग के वकील प्रियंका खीरमानी की ओर से बयान में कहा गया था कि, “मेरे मुवक्किल, अनुराग कश्यप पर हाल ही में उनके खिलाफ लगे यौन दुराचार के झूठे आरोपों से गहरा दुख हुआ है. ये आरोप पूरी तरह से झूठे, दुर्भावनापूर्ण और बेईमान हैं. यह दुखद है कि एक सामाजिक आंदोलन जितना महत्वपूर्ण है. #metoo आंदोलन को निहित स्वार्थों द्वारा सह-चुना गया है और चरित्र हत्या के लिए एक मात्र उपकरण तक सीमित कर दिया गया है. इस प्रकृति के काल्पनिक आरोपों ने आंदोलन को गंभीरता से कम कर दिया और यौन उत्पीड़न और शोषण के वास्तविक पीड़ितों के दर्द और आघात पर बेहोश करने की कोशिश की. ” क्लाइंट को कानून में उसके अधिकारों और उपायों की पूरी तरह से सलाह दी गई है और उन्हें पूरी हद तक आगे बढ़ाने का इरादा है.
हालांकि फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के खिलाफ #MeToo के आरोप सामने आने के बाद अनुराग कश्यप के समर्थन में कई बॉलीवुड हस्तियां सामने आई थीं. तापसी पन्नू, सैयामी खेर, राम गोपाल वर्मा और अनुभव सिन्हा से लेकर अनुराग कश्यप की पूर्व पत्नियों, कल्कि कोचलिन और आरती बजाज तक, सभी ने फिल्म निर्माता पर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया था. विभिन्न बॉलीवुड हस्तियों ने भी तर्क दिया है कि #MeToo आंदोलन की पवित्रता की रक्षा की जानी चाहिए और इसका दुरुपयोग नहीं होना चाहिए.
इससे पहले सोशल मीडिया पर अपनी बात रखते हुए अभिनेत्री ने लिखा था कि ‘अनुराग कश्यप ने मेरे साथ जबरदस्ती की और बहुत बुरा बर्ताव किया है. नरेंद्र मोदी जी कृपया इसके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई करें. देश को पता चले कि इस क्रिएटिव आदमी के पीछे एक राक्षस है. मुझे पता है यह मुझे नुकसान पहुंचा सकता है और मेरी सुरक्षा खतरे में है. प्लीज मेरी मदद कीजिए.’
Posted By: Pawan Singh