Loading election data...

शाहरुख खान ने अनुराग कश्यप को दी थी ये सलाह, इस वजह से किंग खान संग काम करने से परहेज करते हैं फिल्ममेकर

हालिया इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने कहा कि, शाहरुख 'एक बड़े भाई की तरह' हैं, जो उन्हें बताते रहते हैं कि 'उन्हें क्या नहीं करना चाहिए'. अनुराग कश्यप ने आगे कहा कि अभिनेता को लगता है कि वह 'चीजों को नहीं समझते हैं'.

By Budhmani Minj | February 6, 2023 11:18 AM
an image

अनुराग कश्यप लेटेस्ट इंटरव्यू में कई खुलासे कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने शाहरुख खान से मिली सलाह के बारे में बात की. फिल्म निर्माता ने कहा कि शाहरुख दिल्ली के हंसराज कॉलेज से उनके सीनियर थे. किंग खान ने उनसे कहा था कि’उन्हें कुछ क्यों नहीं कहना चाहिए’ और यहां तक ​​कि उन्हें ‘ट्विटर पर नहीं रहने’ के लिए भी कहा. बता दें कि कुछ साल पहले नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया में छात्रों और पुलिस के बीच हुई झड़प के बीच अनुराग ने ट्विटर से ब्रेक ले लिया था.

शाहरुख ‘एक बड़े भाई की तरह’ हैं

अनफ़िल्टर्ड बाय समदीश को दिये अपने हालिया इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने कहा कि, शाहरुख ‘एक बड़े भाई की तरह’ हैं, जो उन्हें बताते रहते हैं कि ‘उन्हें क्या नहीं करना चाहिए’. अनुराग कश्यप ने आगे कहा कि अभिनेता को लगता है कि वह ‘चीजों को नहीं समझते हैं’. फिल्म निर्माता ने पिछले दिनों ही उनकी फिल्म पठान की तारीफ की थी.

उन्हें लगता है मेरा कुछ नहीं हो सकता

उन्होंने इस बातचीत में कहा,’ वो तो मेरे कॉलेज के सीनियर हैं. उनका फोन आता है तो मैं फोन रिसीव करने के लिए खड़ा हो जाता हूं. उन्होंने मुझे छोड़ दिया है. उनको लगता है कि मुझे कुछ समझ नहीं आयेगा, मेरा कुछ नहीं हो सकता. वो मुझे बताते रहते हैं कि मुझे क्या नहीं करना चाहिए. उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे ट्विटर पर क्यों नहीं होना चाहिए.

शाहरुख खान के साथ फिल्म करने से परहेज क्यों करते हैं?

उन्होंने इस बात से खुलासा किया कि वो शाहरुख खान के साथ फिल्म करने से परहेज क्यों करते हैं? निर्देशक ने कहा, मुझे हर चीज के बारे में बोला उन्होंने, फिल्में भी. पहले अशोका आई थी मेरे पास लिखने के लिए. उनके बहुत सारे ऐसे प्रोजेक्ट्स आते थे, पर मैं तभी से थोड़ा परहेत करता था. वो शाहरुख खान हैं, उनका एक स्टारडम है. मैं जैसी फिल्में बनाना चाहता हूं, मुझे वहीं बनाना है. यह सिर्फ वह नहीं है, हर कोई, जो मेरी परवाह करता है, चाहता है कि मैं जीवन को उस तरह से देखूं जैसे वे इसे देखते हैं. आप बोले ना सेविंग नहीं करते हो, प्रैक्टिकल क्यों नहीं होते हो, वह सब कुछ जो एक सामान्य व्यक्ति को करना चाहिए या दुनिया की नजरों में करना चाहिए, वो (शाहरुख) भी वैसे है, सब वैसे हैं. मुझे वैसे जीना ही नहीं है.

Also Read: Grammy Awards 2023: ग्रैमी अवॉर्ड्स में गूंजा भारत का नाम, रिकी केज ने बढ़ाया मान, बेयोंसे ने तोड़ा रिकॉर्ड
पठान की बदौलत सिनेमाहॉल में ‘क्रांति’

इससे पहले उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को दिये इंटरव्यू में कहा था कि, आज शाहरुख खान की पठान की बदौलत भारतीय सिनेमा हॉल में एक ‘क्रांति’ हो रही है, जिसने 25 जनवरी को रिलीज़ होने के बाद से बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

Exit mobile version