18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा में केंद्रीय योजनाओं में भ्रष्टाचार पर नियम के अनुसार होगी कार्रवाई : अनुराग ठाकुर

यूपीए सरकार में ओडिशा को मिलने वाली राशि से काफी अधिक राशि मोदी सरकार में मिल रही है. कांग्रेस के शासन काल में खनन से राज्य को जहां पांच हजार करोड़ रुपये प्राप्त होते थे, वहीं मोदी सरकार द्वारा नियमों के किये गये बदलाव के कारण 50 हजार करोड़ रुपये की राशि सालाना ओडिशा को मिल रहे हैं.

प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे केन्द्रीय योजनाओं में भ्रष्टाचार पर नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह बात कही. पार्टी कार्यालय में वह संवाददताताओं से बात कर रहे थे. पत्रकारों द्वारा इस संबंध में पूछे गये सवाल के उत्तर में श्री ठाकुर ने कहा, पश्चिम बंगाल में भी आवास व मनरेगा जैसे केंद्रीय योजना में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया था . इस बारे में केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल सरकार को नोटिस जारी किया गया था. पश्चिम बंगाल सरकार दोषियों के खिलाफ न कार्रवाई करने के कारण वहां के लिए अनुदान बंद किया गया. ओडिशा में भी यदि ऐसा हुआ तो राज्य सरकार को नोटिस गया होगा. उत्तर न मिलने पर फिर से नोटिस दी जाएगी और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. श्री ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद पूर्वी भारत के विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है.

वन नेशन वन टैक्स से ओडिशा को मिला काफी लाभ

यूपीए सरकार में ओडिशा को मिलने वाली राशि से काफी अधिक राशि मोदी सरकार में मिल रही है. इसी तरह खनन कानूनों में बदलाव का लाभ भी ओडिशा को मिला है. कांग्रेस के शासन काल में खनन से राज्य को जहां पांच हजार करोड़ रुपये प्राप्त होते थे, वहीं मोदी सरकार द्वारा नियमों के किये गये बदलाव के कारण 50 हजार करोड़ रुपये की राशि सालाना ओडिशा को मिल रहे हैं. वन नेशन वन टैक्स से भी ओडिशा को काफी लाभ मिला है. श्री ठाकुर ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है.

ओडिशा में कार्यकर्ताओं के दम पर चुनाव लड़ेगी भाजपा : अनुराग ठाकुर

ओडिशा में भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के दम पर चुना लड़ेगी तथा बेहतर प्रदर्शन करेगी. प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता 78 प्रतिशत है. गरीबों को ध्यान में रख कर मोदी सरकार लगातार कार्य कर रही है.हाल ही में प्रधानमंत्री ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित किया है.ओडिशा में भाजपा को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा जन विरोधी बताये जाने संबंधी सवाल के उत्तर में उन्होंने कहा कि भाजपा व मोदी सरकार गरीब लोगों की पार्टी है. भाजपा गरीब कल्याण के लिए कार्य कर रही है. इसलिए भाजपा कभी भी जन विरोधी हो नहीं सकती. इस पत्रकार सम्मेलन में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान तथा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल समेत अन्य नेता उपस्थित थे.

Also Read: ओडिशा : कालाहांडी से बीजेडी के पूर्व सांसद अर्क केसरी देव पत्नी के साथ बीजेपी में शामिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें