29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुराग ठाकुर ने पहलवानो को फिर दिलाया भरोसा, कहा – रेसलरों को दिए सभी आश्वासन पूरे करेगी सरकार

भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 15 जून तक आरोप पत्र दाखिल करने की प्रदर्शनकारी पहलवानों की मांग पर सहमति जताने के एक दिन बाद अनुराग ठाकुर ने कहा कि पहलवानों को दिए हर आश्वासन को सरकार पूरे करेगी.

 भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 15 जून तक आरोप पत्र दाखिल करने की प्रदर्शनकारी पहलवानों की मांग पर सहमति जताने के एक दिन बाद खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार पहलवानों को दिये हर आश्वासन पूरे करेगी. यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे बृजभूषण के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले पहलवानों ने खेलमंत्री के साथ छह घंटे चली बैठक में 15 जून तक एफआईआर पर आरोपपत्र दाखिल करने और 30 जून तक डब्ल्यूएफआई के चुनाव कराने की मांग की थी. इसके साथ ही तब तक उन्होंने प्रदर्शन स्थगित करने पर सहमति जताई थी.

कानूनी प्रक्रिया का पालन होगा

अनुराग ठाकुर ने यहां कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज पर मिशन ओलंपिक सेल (MOC) की 100वीं बैठक के बाद पत्रकारों के पूछे जाने पर कहा,‘ हमने खिलाड़ियों को जो भी आश्वासन दिये हैं, हम पूरे करेंगे. 15 जून तक आरोप पत्र दाखिल हो जायेगा. उसके बाद जो भी फैसला लेना होगा, वह अदालत लेगी.’ बृजभूषण की गिरफ्तारी के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘कानूनी प्रक्रिया का पालन होगा. आरोप पत्र दाखिल होने के बाद अदालत जो भी फैसला सुनायेगी, उसके अनुसार कार्रवाई होगी.’

IOA देख रही है कुश्ती का कामकाज

चीन के हांगझाऊ में 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक होने वाले एशियाई खेलों के लिये कुश्ती के चयन ट्रायल के सवाल पर उन्होंने कहा,‘ भारतीय ओलंपिक संघ की तदर्थ समिति कुश्ती का कामकाज देख रही है. उन्हें 30 जून से पहले चयन ट्रायल कराने का निर्देश है चूंकि हमें 15 जुलाई की समय सीमा तक दल का नाम भेजना है.’

बुधवार को पहलवान से मिले थे खेल मंत्री अनुराग ठाकुर

बता दें कि बुधवार को ही ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की. करीब 5 घंटे तक चली बैठक के बाद आश्वासन दिया गया है कि पहलवानों के खिलाफ एफआईआर वापस ले ली जाएंगी. हालांकि, मलिक और पुनिया दोनों ने जोर देकर कहा कि उनका आंदोलन खत्म नहीं हुआ है और उन्होंने सरकार के अनुरोध पर केवल 15 जून तक वे अपना विरोध स्थगित कर रहे हैं. इस बीच कार्रवाई नहीं हुई तो वह अपना विरोध जारी रखेंगे. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए ठाकुर ने कहा कि बैठक अच्छे माहौल और सकारात्मक तरीके से हुई और सरकार ने प्रदर्शन कर रहे पहलवानों की मांगों को स्वीकार कर लिया है.

Also Read: Asia Cup 2023: हर हाल में एशिया कप खेलेगा पाकिस्तान! PCB ने आईसीसी को भेजा SOS

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें