Himachal Election 2022: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के नेता अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए सवाल पूछा है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि क्या विपक्षी दल कांग्रेस ने किसी रणनीति के तहत हिमाचल चुनाव में प्रचार करने से राहुल गांधी को दूर रखा?
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले गये. प्रदेश में कांग्रेस जयराम ठाकुर नीत बीजेपी सरकार को चुनाव में शिकस्त देना चाहती है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमें यह समझना होगा कि भारत जोड़ो यात्रा के बहाने राहुल गांधी को चुनाव प्रचार से दूर रखना क्या एक रणनीति का हिस्सा था, या यह एक राजनीतिक कदम था? उन्होंने कहा कि केवल कांग्रेस ही इस बारे में बता सकती है कि पार्टी के एक प्रमुख नेता को चुनावों में प्रचार करने से क्यों दूर रखा गया.
बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह वही नेता हैं, जो यूपी से चुनाव हारने के बाद वहां कभी नजर नहीं आये हैं. कांग्रेस को अपना अध्यक्ष चुनने में 3 साल लगे, जो पार्टी की स्थिति को बयां करता है. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 7 सितंबर को कन्याकुमारी से 150 दिनों की भारत जोड़ो यात्रा शुरू की है. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 12 राज्यों में 3,570 किमी से अधिक की दूरी तय कर जनवरी में श्रीनगर पहुंचेगी.
हिमाचल प्रदेश में शनिवार को एक चरण में मतदान हुआ था. जबकि, डाक मतपत्र अब भी प्राप्त हो रहे हैं. हिमाचल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने राज्य मुख्यालय को प्राप्त रिपोर्ट का हवाला देते हुए एक बयान में कहा कि राज्य में अनुमानित मतदान प्रतिशत 75.6 है. उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के माध्यम से 74.6 प्रतिशत मत पड़े. बयान में कहा गया कि इसके अलावा, एक प्रतिशत डाक मतपत्र पहले ही प्राप्त हो चुके हैं, जिससे अब तक कुल मतदान 75.6 प्रतिशत हो गया है और लगभग दो प्रतिशत डाक मतपत्र अभी प्राप्त होने हैं. सबसे अधिक 85.25 प्रतिशत मतदान दून विधानसभा क्षेत्र में और सबसे कम मतदान (62.53 प्रतिशत) शिमला विधानसभा सीट पर हुआ. इससे पहले, 2017 के विधानसभा चुनाव में 75.57 प्रतिशत मतदान हुआ था.