profilePicture

Anushka Sharma का न्यू लुुक हुआ वायरल, मां बनने के बाद पहली बार सामने आईं एक्ट्रेस

Anushka Sharma latest photos, Anushka Sharma and virat kohli photos, virushka: एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) आज अपने पति और क्रिकेटर विराट कोहली के साथ नजर आईं. मां बनने के बाद ये अनुष्का की ये पहली पब्लिक अपियरेंस थी. डॉक्टर के क्लिनिक के सामने एक्ट्रेस को स्पॉट किया गया. उन्हें पेपराराज़ी द्वारा क्लिक किया गया था.अनुष्का को ब्लू डेनिम शर्ट और मैचिंग डेनिम जींस में देखा गया. उन्होंने एक व्हाइट फेस मास्क भी पहन रखा था, लेकिन एक्ट्रेस की खुशी मास्क के पीछे से भी झलक रही थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2021 4:34 PM
an image

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) आज अपने पति और क्रिकेटर विराट कोहली के साथ नजर आईं. मां बनने के बाद ये अनुष्का की ये पहली पब्लिक अपियरेंस थी. डॉक्टर के क्लिनिक के सामने एक्ट्रेस को स्पॉट किया गया. उन्हें पेपराराज़ी द्वारा क्लिक किया गया था.अनुष्का को ब्लू डेनिम शर्ट और मैचिंग डेनिम जींस में देखा गया. उन्होंने एक व्हाइट फेस मास्क भी पहन रखा था, लेकिन एक्ट्रेस की खुशी मास्क के पीछे से भी झलक रही थी. दूसरी ओर विराट ब्लैक शर्ट और ब्लैक पैंट के अलावा मास्क में नजर आए. अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने 11 जनवरी, 2021 को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया. खुशखबरी देते हुए विराट कोहली ने लिखा, ”हम दोनों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है. हम आपके प्यार और शुभकामानओं के लिए दिल से आभारी हैं. अनुष्का और बेटी, दोनों बिल्कुल ठीक हैं.”

दोनों ने पत्रकारों से की बात

दोनों ने फोटोग्राफर्स से भी कार में बैठने से पहले कुछ बातें की थीं। बता दें कि बेटी के जन्म की जानकारी देते हुए विराट कोहली ने फैन्स और मीडिया से कहा था कि इस दौरान हमें प्राइवेसी की जरूरत है.

अगस्त में विराट ने की थी गुड न्यूज की सूचना

इस जोड़े ने अगस्त 2020 में अपनी गर्भावस्था की घोषणा की थी. अगस्त महीने में विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था कि जल्द ही वो दो से तीन होने वाले हैं. दोनों ने एक फोटो शेयर की थी जिसमें अनुष्का को काले पोल्का डॉट ड्रेस पहने देखा जा सकता है जबकि विराट उनके पीछे खड़े थे.

फैंस कर रहे हैं

ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहीं हैं, फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस से प्यार जता रहे हैं। पिता बनने के बाद से ही विराट की खुशी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने ट्विटर बायो अपडेट करते हुए लिखा, ‘एक गौरवशाली पति और पिता’

Next Article

Exit mobile version