प्रेग्नेंट अनुष्का शर्मा ने बेबी बंप के साथ करवाया खूबसूरत फोटोशूट, तो विराट कोहली ने कुछ ऐसे की तारीफ

Pregnant Anushka Sharma flaunts baby bump in photoshoot : देश के सबसे चर्चित मैरिड कपल में से एक क्रिकेटर विराट कोहली (Anushka Sharma) और अभिनेत्री और निर्माता अनुष्का शर्मा (Virat Kohli) जल्द ही माता-पिता बनने जा रहे हैं. हाल ही में अनुष्का ने एक मैग्जीन के लिए कवर फोटोशूट कराया, जिसकी तसवीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. इन तसवीरों में एक्ट्रेस ने अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट किया. तसवीरों में अनुष्का की तारीफ जहां हर कोई कर रहा है तो अब इसपर विराट का रिएक्शन आया है, जो सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2020 7:43 AM

Pregnant Anushka Sharma flaunts baby bump in photoshoot : देश के सबसे चर्चित मैरिड कपल में से एक क्रिकेटर विराट कोहली (Anushka Sharma) और अभिनेत्री और निर्माता अनुष्का शर्मा (Virat Kohli) जल्द ही माता-पिता बनने जा रहे हैं. हाल ही में अनुष्का ने एक मैग्जीन के लिए कवर फोटोशूट कराया, जिसकी तसवीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. इन तसवीरों में एक्ट्रेस ने अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट किया. तसवीरों में अनुष्का की तारीफ जहां हर कोई कर रहा है तो अब इसपर विराट का रिएक्शन आया है, जो सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.

दरअसल, अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ बेहद खूबसूरत तसवीरें पोस्ट की है. उन्होंने वोग मैगजीन के लिये कवर फोटोशूट कराया है. अनुष्का ने अपनी चार तसवीरें शेयर की है, जिसमें वो अलग-अलग पोज दे रही है. पहली तसवीर में वो लॉग कोट में नजर आ रही है, तो दूसरी तसवीर में उन्होंने व्हाइट शर्ट पहना हुआ है.


वहीं, तीसरी तसवीर में अनुष्का ने लॉग स्वेटर पहनी हुई है और चौथी तसवीर में वो बैठकर पोज दे रही है. तसवीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस लिखती है, ‘ये मैं अपने लिए कैप्चर करवा रही हूं, जिंदगी भर के लिए.’ इन तसवीरों पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे है औऱ खूब सारा प्यार बरसा रहे है. इधर विराट कोहली ने भी इस पर कमेंट कर लिखा, ‘ब्यूटीफुल.’


गौरतलब है कि इस मैगजीन फोटोशूट के दौरान अनुष्का ने प्रेग्नेंसी को लेकर बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि प्रेग्नेंसी के शुरुआती दिनों में वह बुलबुल के प्रमोशन के दौरान एक जूम कॉल पर थीं जब उन्हें अचानक से असहज महसूस हुआ. उन्होंने बताया कि उन्होंने तुरंत ही वीडियो कॉल कट की और अपने भाई कर्णेश को मैसेज किया, जो कि तब उस कॉन्फ्रेंस में था. यदि मैं सेट या फिर स्टूडियो में होती तो हर कोई जान जाता.’

Also Read: ब्लैक बिकिनी में हिना खान का बोल्ड फोटोशूट, एक्ट्रेस ने हॉट अंदाज से इंटरनेट पर मचाया तहलका

बता दें कि विराट-अनुष्का ने अगस्त में यह घोषणा की थी कि वे 2021 में तीन होने जा रहे हैं. अनुष्का शर्मा की डिलीवरी ड्यूडेट नये साल के जनवरी महीने में है. एक इंटरव्यू के दौरान अनुष्का शर्मा ने बताया था कि वह डिलीवरी के बाद अपनी शूटिंग करेंगी.

Next Article

Exit mobile version