अनुष्का शर्मा हुई मीराबाई चानू के ओलंपिक बालियों की फैन, इयररिंग्स के पीछे की कहानी जान लुटाया प्यार

Anushka Sharma, Mirabai Chanu Olympics earrings : अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. बीते दिन टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया, जिसके बाद उनकी तारीफ करते कोई नहीं थक रहा. इस बात पर एक्ट्रेस ने अपना रिएक्शन दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2021 11:38 AM
an image

Anushka Sharma, Mirabai Chanu Olympics earrings : बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. बीते दिन टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया, जिसके बाद उनकी तारीफ करते कोई नहीं थक रहा. इस दौरान मीरबाई ने अपनी मां की दी हुई ओलंपिक के छल्लों वाली बालियां पहनी थी. इस बात पर एक्ट्रेस ने अपना रिएक्शन दिया है.

अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मीराबाई चानू को लेकर दो स्टोरी लगाई. पहली स्टोरी में मीराबाई को उन्होंने ब्यूटी बताया. तो दूसरी स्टोरी में उन्होंने उनके बालियां और उसके पीछे छिपे कहानी की तारीफ करते हुए पर्पल हार्ट बनाया. उनका ये पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अनुष्का शर्मा हुई मीराबाई चानू के ओलंपिक बालियों की फैन, इयररिंग्स के पीछे की कहानी जान लुटाया प्यार 3
अनुष्का शर्मा हुई मीराबाई चानू के ओलंपिक बालियों की फैन, इयररिंग्स के पीछे की कहानी जान लुटाया प्यार 4

मीराबाई चानू को मां ने दिया था खास तोहफा

गौरतलब है कि मीराबाई चानू के ऐतिहासिक रजत पदक के अलावा फैंस का ध्यान उनके कानों के बालियां पर गई. मीराबाई ने ओलंपिक के छल्लों के आकार की बालियों पहनी थी, जो उन्हें उनकी मां ने दिया था. उनकी मां ने पांच साल पहले अपने जेवर बेचकर उन्हें तोहफे में दी थी. मीराबाई की मां को उम्मीद थी कि इससे उनका भाग्य चमकेगा. रियो 2016 खेलों में ऐसा नहीं हुआ लेकिन मीराबाई ने टोक्यो खेलों में पदक जीत लिया.

Also Read: प्रियंका चोपड़ा ने कैरी की इतनी महंगी ड्रेस, आउटफिट की कीमत में खरीद सकते है एक नैनो कार

मीराबाई की मां ने इस तरह बनवाया था बालियां

मीराबाई चानू की मां सेखोम ओंग्बी तोम्बी लीमा ने बताया कि, मैं बालियां टीवी पर देखी थी, मैंने ये उसे 2016 में रियो ओलिंपिक से पहले दी थी. मैंने मेरे पास पड़े सोने और अपनी बचत से इन्हें बनवाया था जिससे कि उसका भाग्य चमके और उसे सफलता मिले. बता दें कि मीराबाई ने क्लीन एवं जर्क में 115 किग्रा और स्नैच में 87 किग्रा से कुल 202 किग्रा वजन उठाकर रजत पदक जीता.

बता दें कि मीराबाई चानू की जीत पर बॉलीवुड के कई सितारों ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी. इसमें तापसी पन्नू, फरहान अख्तर, सोफी चौधरी और सनी देओल, अर्जुन कपूर, करीना कपूर, फरहान अख्तर, आयुष्मान खुराना जैसे स्टार्स ने उन्हें जीत पर बधाई दी.

Exit mobile version