Lockdown 3 के बीच विराट कोहली अनुष्का शर्मा के घर पर मातम, ब्रूनो की हुई मौत

Anushka Sharma Virat Kohli pet dog Bruno death: लॉकडाउन के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्‍नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का एक अजीज हमेशा के लिए उनका साथ छोड़कर चला गया. इस स्‍टार जोड़ी का पैट डॉगी ब्रूनो (runo) अब इस दुनिया में नहीं रहा.

By Budhmani Minj | May 6, 2020 11:55 AM
an image

लॉकडाउन के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्‍नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का एक अजीज हमेशा के लिए उनका साथ छोड़कर चला गया. इस स्‍टार जोड़ी का पैट डॉगी ब्रूनो (runo) अब इस दुनिया में नहीं रहा. विराट और अनुष्‍का ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है.

विराट कोहली ने इंस्‍टाग्राम पर लिखा,’ ‘रेस्ट इन पीस ब्रूनो. तुम 11 साल हमारे साथ रहे, लेकिन तुम्हारे साथ हमारा जिंदगी भर का नाता है. तुम आज एक बेहतर जगह पर चले गए हो. भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे.’

वहीं अनुष्‍का ने तसवीर शेयर करते हुए लिखा- ‘ब्रूनो…रेस्ट इन पीस.’ इस तसवीर पर फैंस जमकर रियेक्‍ट कर रहे हैं और ब्रुनो के जाने पर अपना दुख प्रकट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- जब आप अपने पशु मित्र को खो देते हैं तो सबसे दुखद अनुभूति होती है.’ एक और यूजर ने लिखा- यह दिल तोड़नेवाला है. दुखद…’

बता दें कि अनुष्‍का और विराट दोनों ही एनिमल लवर हैं और दोनों अक्‍सर अपने पैट डॉग के साथ तसवीरें शेयर करते रहते हैं. ब्रुनो इस कपल के साथ पिछले 11 सालों से रह रहा था. ऐसे में उनका एक खास अटैचमेंट ब्रुनो के साथ हो गया था. अब उसका यूं अचानक चले जाना इस स्‍टार जोड़ी को मायूस कर गया है.

विराट और अनुष्का इस समय अपने मुंबई वाले घर में हैं. दोनों अक्‍सर तसवीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं. कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरा देश जैसे थम सा गया है. खेल जगत में ठहराव की स्थिति है और फिल्‍मों और सीरीयल्‍स की शूटिंग भी पूरी तरह से रूकी हुई है. ऐसे में आम से खास सभी लोग घर में रहने को मजबूर है.

Also Read: Virat Kohli को देख जब बोलीं Anushka Sharma – ‘ऐ कोहली..क्‍या कर रहा है…चौका मार ना’… VIDEO

पिछले दिनों अनुष्‍का ने ट्विटर पर बताया था कि दंपति महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष और प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष (पीएम केयर्स) में दान देगा.उन्होंने कहा, “विराट और मैंने पीएम केयर्स और मुख्यमंत्री राहत कोष (महाराष्ट्र) में अपना योगदान देने का निर्णय किया है. कई लोगों की परेशानियों को देखकर हमें दुख होता है और हमें उम्मीद है कि हमारा योगदान किसी तरह से हमारे साथी नागरिकों की तकलीफों को कम करने में मदद करेगा.”

Exit mobile version